पटना: बिहार में शनिवार को बेली रोड से सटे खाजपुरा निवासी महिला की एम्स में इलाज के दौरान जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने आनन-फानन में पूरे मोहल्ले को सील भी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एम्स पहुंचे सिविल सर्जन राजकिशोर चौधरी ने महिला के क्लोज कांटेक्ट की जानकारी ली.
दरअसल, बेली रोड से सटे खाजपुरा इलाके में रहने वाली महिला की पटना एम्स में इलाज के दौरान कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निरीक्षण में जुटी है. इसी क्रम में सिविल सर्जन राजकिशोर चौधरी ने महिला के क्लोज कांटेक्ट की गहनता से जानकारी ली.
'सैंपल भेजा गया आरएमआरआई'
सिविल सर्जन ने बताया कि महिला के घर जाकर उन्होंने महिला के सभी संपर्कियों का सैंपल एकत्र किया. इसके बाद महिला को एम्स ले जाने वाले रिक्शा चालक को भी क्वॉरेंटाइन किया गया. उन्होंने बताया कि सभी का सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है. खाजपुरा इलाके में महिला के क्लोज कांटेक्ट से जुड़े 13 लोगों को देर रात क्वॉरेंटाइन किया गया और सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई भेजा जा चुका है.
'महिला का नहीं है कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री'
सिविल सर्जन ने बताया कि महिला का किसी भी प्रकार का कोई कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. महिला का पति एटीएम कैश वैन का ड्राइवर है. उसका रिपोर्ट आने का इंतजार है. अगर उसका रिपोर्ट निगेटिव रहता है, तो स्वास्थ्य विभाग के लिए जरूर यह बड़ी चुनौती होगी कि आखिर उस महिला को कोरोना का संक्रमण कैसे हुआ.