पटना: कोरोना श्रम कानून में बदलाव को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ सीआईटीयू के नेताओं ने पटना जंक्शन के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सरकार के सामने रखी अपनी मांग
प्रदर्शन कर रहे सीआईटीयू के नेताओं ने सरकार से मांग की है कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को सरकार 50 लाख का बीमा दे रही है, उसी के आधार पर कोरोना संक्रमण में सड़कों पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मी और शहर की सफाई कर रहे सफाई कर्मियों को भी सरकार 50 लाख का बीमा दे. वहीं, सीआईटीयू के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर बिहार सरकार ने भी तीन सालों तक कानून को खत्म कर दिया है. इसके खिलाफ हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर मरीजों की सेवा के लिए हॉस्पिटलों में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को सरकार ने 50 लाख का बीमा दे रखा है. इसे बाद से सुरक्षाकर्मी और सफाई कर्मी की सुरक्षा के लिए भी मांग उठ रही है.