पटना (बाढ़): कोरोना की कहर कई महीनों से लगातार जारी है. जिस पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रचार प्रसार के माध्यम से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क पहनना का निर्देश दिया जा रहा है. वहीं कई लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. इसी के खिलाफ शुक्रवार को बाढ़ अनुमंडल के शिवाजी सिंह ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया.
बाढ़ सीओ शिवजी सिंह ने स्थित प्रखंड विकास कार्यालय के गेट के पास मास्क चेकिंग अभियान चलाया. जहां कई लोग कोविड-19 को लेकर बनाए गए नियमों का उल्लंघन करते नजर आए. इस दौरान एनएच-31 पर वाहनों सहित कई व्यक्तियों से जुर्माने की राशि वसूली गई.
35 लोगों से वसूला गया 1,750 रुपया
वहीं कई वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के कारण जुर्माना लगाकर कड़ी हिदायत दी गई है. साथ ही बिना मास्क के सड़क पर घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया. इस दौरान 35 लोगों से 1,750 रुपया वसूला गया. वहीं बिना वजह सड़क पर घूम रहे हैं लोगों को भी डांट फटकार लगाई गई.