पटनाः लोजपा के सांसद चिराग पासवान ने कांग्रेस और नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. उन्होंने कटिहार के चुनावी सभा में नवजोत सिंह सिद्धू के बयान की निंदा की. चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस धर्म की राजनीति करने से बाज नहीं आएगी.
अपने बयान में चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से कटिहीर में नवजोत सिंह सिद्धू ने धर्म के नाम पर वोट मांगा है, निश्चित तौर पर गलत है. कांग्रेस इस तरह की राजनीति पहले से करते आ रही है. उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर जो लोग वोट मांग रहे हैं उन्हें अभी पता होना चाहिए कि जनता जागरुक चुकी हैं. अब जनता धर्म और जाति के नाम पर वोट नहीं देते हैं.
चिराग का जनता पर बयान
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता काफी जागरूक हो गई है. जिस तरह से महागठबंधन के नेता लगातार गलत बयान बाजी कर रहे हैं और चुनाव प्रचार में इस तरह के भाषण दे रहे हैं. जनता सब कुछ देख रही हैं. समय आने पर जवाब जनता जरूर देगी.
सिद्धू का विवादित बयान
बता दें कि कटिहार के एक सभा में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अल्पसंख्यकों को साफ साफ कहा कि आप की आबादी यहां पर 64% से ज्यादा है. आप सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस को वोट दीजिए. इस बयान को लेकर एनडीए के कई नेताओं ने नाराजगी जताई है.