पटना: बिहार की राजधानी पटना में क्रिसमस को लेकर के तैयारियां पूरी (Preparation completed in Patna for Christmas) कर ली गई है. शहर के सभी चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. ईसाई समाज के लोगों ने अपने घरों में विशेष तैयारियां की है. इस बार कोरोना के दो साल बाद चर्च बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. इसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. पूरे चर्च को बहुत खूबसूरत लाइट के माध्यम से सजाया गया है.
ये भी पढ़ेंः क्रिसमस सेलिब्रेशन: पटना के गिरिजाघरों में उमड़ी भीड़, हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा त्योहार
रविवार को होगी चर्च में प्रार्थना: क्रिसमस के मौके पर कौथोलिक चर्च के साथ सभी चर्चो में रविवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. साथ ही प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. ईसाई धर्म के लोगों के इस पर्व में अन्य धर्म व समुदाय के लोग भी खुशी पूर्वक भाग लेते हैं. कार्यक्रम में भारी भीड़ पहुंचेगी. ऐसे में कैथोलिक चर्च में तैयारियां पूर्ण कर ली गई गई है. तैयारियों में चर्च के फादर के अलावा भी कई अन्य लोग लगे हैं. चर्चों में पूर्व के साल में कम लोग को शामिल किया गया था, लेकिन इस बार पूरी मुक्कमल व्यवस्था किया गया है.
क्रिसमस की तैयारी पूरी: रविवार को ईसाई धर्म के लोग चर्च में जाकर प्रार्थना करेंगे और कैंडल जलाएंगे. लोग घरों में भी क्रिसमस ट्री सजा कर प्रार्थना करेंगे. केक काट क्रिसमस मनाएंगे. इसके अलावा तमाम तरह की डिशेज बनाकर और पार्टी करके इस त्यौहार को मनाएंगे. चर्च के साथ ही लोग घरों में भी खूबसूरत चरनी का निर्माण कर रहे हैं. साथ ही बाजारों की रौनक भी बढ़ गई है. तरह-तरह के सांता क्लाॅज के परिधान बच्चों और बड़ों के लिए दुकानों में मिल रहे हैं.
बाजारों में दिख रही खासी रौनकः बच्चों में क्रिसमस को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है. वहीं बाजार में तरह-तरह के केक भी उपलब्ध हैं. लोग जमकर केक, क्रिसमस ट्री और सांता क्लाॅज वाले खिलौने और परिधान की खरीदारी कर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे क्रिसमस को लेकर के काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. सांताक्लॉज बनकर मस्ती कर रहे हैं और केक भी काट रहे हैं.