ETV Bharat / state

Merry Christmas : यीशु के जन्म पर मुस्कुराया पटना, हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा त्योहार

पटना में सभी ईसाई धर्म के साथ-साथ सभी धर्मों के लोग क्रिसमस डे को मनाते हैं. क्रिसमस की रात को गिरिजाघरों में पटनाइट्स उमड़ पड़े. वहीं, सभी ने एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस कह इस त्योहार की बधाई दी.

ऐसे मनाया जा रहा पटना में क्रिसमस
ऐसे मनाया जा रहा पटना में क्रिसमस
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 4:00 AM IST

Updated : Dec 25, 2019, 4:33 AM IST

पटना: राजधानी के सभी गिरजाघर में मंगलवार की रात ईसा मसीह या यीशु का जन्मदिवस मनाया गया. इस दौरान पटना वासी गिरिरजाघरों में उमड़ पड़े. 25 दिसंबर की सुबह से ही चर्च पर विशेष प्रार्थना की जाएगी. पटना के अशोक राजपथ स्थित कैथोलिक चर्च के 100 वर्ष पूरे होने पर इसे सेनेटरी ईयर के रूप में मनाते हुए चर्च को दुल्हन की तरह सजाया.

रात 12 बजते ही प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के अवसर पर कैथोलिक चर्च में कैरोल गाकर ईसा मसीह के जन्म उत्सव के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का संदेश चर्च के फादर ने दिया. चर्च पहुंचे लोगों ने कैंडल जलाकर प्रार्थना की. परंपरागत तरीके से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है.

ऐसे मनाया जा रहा पटना में क्रिसमस

शांति और प्रेम का संदेश
वहीं, क्रिसमस के मौके पर चर्च में फादर ने लोगों को प्रभु यीशु के आदर्शों के बारे में जानकारी दी. दुनिया में शांति और प्रेम की भावना को प्रसारित करने का संदेश दिया गया. चर्च में मौजूद लोगों ने चर्च के फादर के द्वारा विशेष प्रकार से बनाए गए अंगूर के रस और रोटी का स्वाद चखा.

कैरोल गाते फादर
चर्च में कैरोल गाते फादर
  • देर रात पटना के तमाम गिरजा घरों में लोगों की चहल-पहल देखी गई. प्रभु यीशु के जन्म और क्रिसमस पर्व को मनाने ईसाई धर्म के युवा छुट्टी लेकर अपने घर पटना पहुंचे हैं.
    कैंडल जलाकर की गई प्रार्थना
    कैंडल जलाकर की गई प्रार्थना

पीएमसीएच के डॉक्टरों ने मनाया क्रिसमस
कैथोलिक चर्च के बगल में मौजूद पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर भी प्रभु ईसा मसीह के जन्म के मौके पर चर्च पहुंचे. इस दौरान सभी ने उत्साह के साथ मेरी क्रिसमस कह एक-दूसरे को बधाई दी. क्रिसमस की साज सज्जा के बीच सभी ने सेल्फी लेकर अपने मित्रों को बधाई संदेश भी भेजे.

दुल्हन की तरह सजा चर्च
दुल्हन की तरह सजा चर्च

सजाया गया क्रिसमस ट्री

  • क्रिसमस का त्योहार एक या दो दिन नहीं, बल्कि पूरे 12 दिनों तक मनाया जाता है.
  • क्रिसमस जीसस क्रिस्ट के जन्म की खुशी में मनाया जाता है.
  • जीसस क्रिस्ट को भगवान का बेटा कहा जाता है और क्रिसमस का नाम भी क्रिस्ट से पड़ा.
    यीशु के जन्मदिन पर प्रार्थना करते लोग
    यीशु के जन्मदिन पर प्रार्थना करते लोग
  • इस दिन लोग विशेष रूप से क्रिसमस ट्री को सजाते हैं.
  • क्रिसमस ट्री की शुरुआत उत्तरी यूरोप में हजारों साल पहले हुई.
  • उस दौरान ‘फिर’ नाम के पेड़ को सजाकर इस विंटर त्योहार को मनाया गया था.
    सेल्फी लेने से नहीं चुके युवा
    सेल्फी लेने से नहीं चुके युवा
  • जैसे-जैसे समय बदला त्योहार मनाने के तरीके भी नए होते गए.
  • अब तो क्रिसमस के एक महीने पहले से क्रिसमस-ट्री, स्टार और सांता की ड्रेस बाजार में आ जाती है.

पटना: राजधानी के सभी गिरजाघर में मंगलवार की रात ईसा मसीह या यीशु का जन्मदिवस मनाया गया. इस दौरान पटना वासी गिरिरजाघरों में उमड़ पड़े. 25 दिसंबर की सुबह से ही चर्च पर विशेष प्रार्थना की जाएगी. पटना के अशोक राजपथ स्थित कैथोलिक चर्च के 100 वर्ष पूरे होने पर इसे सेनेटरी ईयर के रूप में मनाते हुए चर्च को दुल्हन की तरह सजाया.

रात 12 बजते ही प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के अवसर पर कैथोलिक चर्च में कैरोल गाकर ईसा मसीह के जन्म उत्सव के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का संदेश चर्च के फादर ने दिया. चर्च पहुंचे लोगों ने कैंडल जलाकर प्रार्थना की. परंपरागत तरीके से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है.

ऐसे मनाया जा रहा पटना में क्रिसमस

शांति और प्रेम का संदेश
वहीं, क्रिसमस के मौके पर चर्च में फादर ने लोगों को प्रभु यीशु के आदर्शों के बारे में जानकारी दी. दुनिया में शांति और प्रेम की भावना को प्रसारित करने का संदेश दिया गया. चर्च में मौजूद लोगों ने चर्च के फादर के द्वारा विशेष प्रकार से बनाए गए अंगूर के रस और रोटी का स्वाद चखा.

कैरोल गाते फादर
चर्च में कैरोल गाते फादर
  • देर रात पटना के तमाम गिरजा घरों में लोगों की चहल-पहल देखी गई. प्रभु यीशु के जन्म और क्रिसमस पर्व को मनाने ईसाई धर्म के युवा छुट्टी लेकर अपने घर पटना पहुंचे हैं.
    कैंडल जलाकर की गई प्रार्थना
    कैंडल जलाकर की गई प्रार्थना

पीएमसीएच के डॉक्टरों ने मनाया क्रिसमस
कैथोलिक चर्च के बगल में मौजूद पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर भी प्रभु ईसा मसीह के जन्म के मौके पर चर्च पहुंचे. इस दौरान सभी ने उत्साह के साथ मेरी क्रिसमस कह एक-दूसरे को बधाई दी. क्रिसमस की साज सज्जा के बीच सभी ने सेल्फी लेकर अपने मित्रों को बधाई संदेश भी भेजे.

दुल्हन की तरह सजा चर्च
दुल्हन की तरह सजा चर्च

सजाया गया क्रिसमस ट्री

  • क्रिसमस का त्योहार एक या दो दिन नहीं, बल्कि पूरे 12 दिनों तक मनाया जाता है.
  • क्रिसमस जीसस क्रिस्ट के जन्म की खुशी में मनाया जाता है.
  • जीसस क्रिस्ट को भगवान का बेटा कहा जाता है और क्रिसमस का नाम भी क्रिस्ट से पड़ा.
    यीशु के जन्मदिन पर प्रार्थना करते लोग
    यीशु के जन्मदिन पर प्रार्थना करते लोग
  • इस दिन लोग विशेष रूप से क्रिसमस ट्री को सजाते हैं.
  • क्रिसमस ट्री की शुरुआत उत्तरी यूरोप में हजारों साल पहले हुई.
  • उस दौरान ‘फिर’ नाम के पेड़ को सजाकर इस विंटर त्योहार को मनाया गया था.
    सेल्फी लेने से नहीं चुके युवा
    सेल्फी लेने से नहीं चुके युवा
  • जैसे-जैसे समय बदला त्योहार मनाने के तरीके भी नए होते गए.
  • अब तो क्रिसमस के एक महीने पहले से क्रिसमस-ट्री, स्टार और सांता की ड्रेस बाजार में आ जाती है.
Intro:ईसा मसीह के जन्म की खुशी देर रात से ही पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है और इसी कड़ी में राजधानी पटना के तमाम गिरजा घरों में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसी कड़ी में पटना के अशोक राजपथ स्थित कैथोलिक चर्च के 100 वर्ष पूरे होने पर इसे सेनेटरी ईयर के रूप में मनाते हुए चर्च को दुल्हन की तरह सजाया इस दौरान चर्च में काफी चहल-पहल देखी गई ...




Body:रात 12 बजते ही प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के अवसर पर कैथोलिक चर्च में कैरोल गाकर ईसा मसीह के जन्म उत्सव के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का संदेश चर्च के फादर के द्वारा दिया गया चर्च पहुंचे लोग कैंडल जलाकर प्रभु यीशु के जन्म के अवसर पर परंपरागत तरीके से मनाते दिखे वही चर्च में चर्च के फादर लोगों को प्रभु यीशु की पद चिन्ह और उनके दिए गए आदर्शों की बातें बताते भी दिखे


Conclusion:वही प्रभु यीशु के जन्म के बाद चर्च में मौजूद लोगों ने चर्च के फादर के द्वारा विशेष प्रकार से बनाए गए अंगूर के रस और विशेष प्रकार की बनाई गई रोटी का स्वाद चखा वही देर रात पटना के तमाम गिरजा घरों में लोगों की चहल-पहल देखी गई प्रभु यीशु के जन्म और क्रिसमस पर्व को मनाने क्रिश्चियन समुदाय के युवा पढ़ाई से छुट्टी लेकर इस पर्व को मनाने पटना पहुंचे हैं तो वहीं कैथोलिक चर्च के बगल में मौजूद पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर भी प्रभु ईसा मसीह के जन्म के मौके पर पटना के अशोक राजपथ स्थित कैथोलिक चर्च पहुंचे और प्रभु यीशु के जन्म के बाद चर्च में मौजूद सभी लोगों ने एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कह बधाई दी.....
Last Updated : Dec 25, 2019, 4:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.