पटना: लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज के जन्म दिवस के अवसर पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं. चिराग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि प्यारे छोटे भाई को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. गर्व होता है देख कर कि पार्टी और परिवार की जिम्मेदारियों को तुमने संभाल लिया है.
दिल्ली पहुंचे राजू तिवारी
चिराग पासवान ने आगे लिखा है कि हर परिस्थिति में मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं. खूब आगे बढ़ो, तरक्की करो. बहुत सारा प्यार. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में तैयारियां को लेकर राजू तिवारी और चिराग पासवान के बीच मंगलवार को महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है.
बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार में दो चरण में तैयारी की है. प्रथम चरण में चिराग पासवान के निर्देश पर 119 सीटें थी और दूसरे चरण में सभी 243 सीटें मौजूद हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष विधायक राजू तिवारी को सभी सीटों पर बूथ का काम सौंप रखा है. राजू तिवारी और चिराग पासवान के बीच मंगलवार को बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है.