ETV Bharat / state

चिराग पासवान 30 अक्टूबर को सहरसा से करेंगे आशीर्वाद यात्रा के अगले चरण की शुरुआत - etv bihar

चिराग पासवान 30 अक्टूबर को आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत सहरसा से दोबारा करने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता चंदन सिंह ने उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत का दावा भी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

चिराग पासवान
चिराग पासवान
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 1:18 PM IST

पटनाः 30 अक्टूबर को बिहार विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर दो सीटों पर मतदान है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP Ramvilas) के प्रवक्ता चंदन सिंह ने दावा किया है कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर उनकी पार्टी को जीत हासिल होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) 30 अक्टूबर को ही आशीर्वाद यात्रा की दोबारा शुरुआत सहरसा से करने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले चिराग पासवान, 'उपचुनाव के बाद गिर जाएगी नीतीश कुमार की सरकार'

दरअसल पंचायत चुनाव और उपचुनाव की वजह से बीच में ही आशीर्वाद यात्रा का प्रोग्राम रोक दिया गया था. अब दोबारा चिराग पासवान सहरसा से इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं. जिसकी तैयारी लोजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दी है. रामविलास पासवान के देहांत के बाद लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान बिहार में आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं.

देखें वीडियो

उपचुनाव का प्रचार प्रसार थम चुका है और इस वक्त चिराग पासवान दिल्ली लौट चुके हैं. 30 अक्टूबर से चिराग पासवान फिर से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत सहरसा से करने जा रहे हैं. लोजपा का दावा है कि चिराग पासवान का विजन 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का है. उसको लेकर आशीर्वाद यात्रा के तहत जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है, वह अद्भुत है.

इसे भी पढ़ें- चाचा से अलग होने के बाद चिराग की 'अग्निपरीक्षा', साख बचाने के लिए हर हाल में जीतना होगा तारापुर सीट!

बता दें कि चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के दौरान बिहार के 10 जिलों का भ्रमण कर चुके हैं और आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनता के मिल रहे समर्थन से वह काफी उत्साहित हैं. लोजपा के प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि दोनों विधानसभा सीटों का जो रुझान है वह हमारे पक्ष में है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर कि जो मूलभूत सुविधाएं हैं, वह बहुत ही विकराल है. सड़क की व्यवस्था जर्जर स्थिति में है इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कई पंचायत में अभी भी नाव का सहारा लिया जा रहा है.

इन दोनों क्षेत्रों में बिजली की समस्या के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर ताला लटका हुआ है. लोजपा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 16 साल के नीचे से राज्य में यहां पर कुशासन के अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने दावा किया कि यहां की जनता रामविलास पासवान के सिद्धांतों को समझने वाली है और जिस वजह से चिराग पासवान को पसंद करती है. उन्होंने दावा किया कि हमे पूरा यकीन है कि 30 तारीख को उपचुनाव में मतदान हमारे पक्ष में होगा.

पटनाः 30 अक्टूबर को बिहार विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर दो सीटों पर मतदान है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP Ramvilas) के प्रवक्ता चंदन सिंह ने दावा किया है कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर उनकी पार्टी को जीत हासिल होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) 30 अक्टूबर को ही आशीर्वाद यात्रा की दोबारा शुरुआत सहरसा से करने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले चिराग पासवान, 'उपचुनाव के बाद गिर जाएगी नीतीश कुमार की सरकार'

दरअसल पंचायत चुनाव और उपचुनाव की वजह से बीच में ही आशीर्वाद यात्रा का प्रोग्राम रोक दिया गया था. अब दोबारा चिराग पासवान सहरसा से इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं. जिसकी तैयारी लोजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दी है. रामविलास पासवान के देहांत के बाद लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान बिहार में आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं.

देखें वीडियो

उपचुनाव का प्रचार प्रसार थम चुका है और इस वक्त चिराग पासवान दिल्ली लौट चुके हैं. 30 अक्टूबर से चिराग पासवान फिर से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत सहरसा से करने जा रहे हैं. लोजपा का दावा है कि चिराग पासवान का विजन 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का है. उसको लेकर आशीर्वाद यात्रा के तहत जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है, वह अद्भुत है.

इसे भी पढ़ें- चाचा से अलग होने के बाद चिराग की 'अग्निपरीक्षा', साख बचाने के लिए हर हाल में जीतना होगा तारापुर सीट!

बता दें कि चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के दौरान बिहार के 10 जिलों का भ्रमण कर चुके हैं और आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनता के मिल रहे समर्थन से वह काफी उत्साहित हैं. लोजपा के प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि दोनों विधानसभा सीटों का जो रुझान है वह हमारे पक्ष में है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर कि जो मूलभूत सुविधाएं हैं, वह बहुत ही विकराल है. सड़क की व्यवस्था जर्जर स्थिति में है इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कई पंचायत में अभी भी नाव का सहारा लिया जा रहा है.

इन दोनों क्षेत्रों में बिजली की समस्या के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर ताला लटका हुआ है. लोजपा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 16 साल के नीचे से राज्य में यहां पर कुशासन के अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने दावा किया कि यहां की जनता रामविलास पासवान के सिद्धांतों को समझने वाली है और जिस वजह से चिराग पासवान को पसंद करती है. उन्होंने दावा किया कि हमे पूरा यकीन है कि 30 तारीख को उपचुनाव में मतदान हमारे पक्ष में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.