पटनाः लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोला है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आदरणीय प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नीतीश कुमार का इंतजार आज खत्म हो जाएगा.
नरेंद्र मोदी के प्रमाण पत्र का इंतजार
चिराग पासवान ने लिखा है कि अमित शाह के जरिए दिए गए बयान कि एलजेपी एनडीए का पार्ट नहीं है, इस पर उनको भरोसा नहीं हो रहा है. नीतीश कुमार को अमित शाह के बयान से तसल्ली नहीं है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमाण पत्र का इंतजार कर रहे हैं. चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के सर जमीन पर स्वागत किया है.
-
आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बेसब्री से इंतजार कर रहे आदरणीय @NitishKumar जी का इंतजार आज खत्म हो जाएगा।आदरणीय@AmitShah जी के भी कह देने के बाद कि @LJP4India बिहार चुनाव में NDA का हिस्सा नहीं है,नीतीश जी को तसल्ली नहीं हुई।अभी और प्रमाणपत्र चाहिए।आदरणीय@narendramodi जी का स्वागत है
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बेसब्री से इंतजार कर रहे आदरणीय @NitishKumar जी का इंतजार आज खत्म हो जाएगा।आदरणीय@AmitShah जी के भी कह देने के बाद कि @LJP4India बिहार चुनाव में NDA का हिस्सा नहीं है,नीतीश जी को तसल्ली नहीं हुई।अभी और प्रमाणपत्र चाहिए।आदरणीय@narendramodi जी का स्वागत है
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 23, 2020आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बेसब्री से इंतजार कर रहे आदरणीय @NitishKumar जी का इंतजार आज खत्म हो जाएगा।आदरणीय@AmitShah जी के भी कह देने के बाद कि @LJP4India बिहार चुनाव में NDA का हिस्सा नहीं है,नीतीश जी को तसल्ली नहीं हुई।अभी और प्रमाणपत्र चाहिए।आदरणीय@narendramodi जी का स्वागत है
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 23, 2020
भाजपा से है कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट
आपको बता दें कि जदयू और लोजपा के बीच में तल्ख़ियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. लोजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले 136 सीटों पर उम्मीदवार उतारा है. ज्यादातर उम्मीदवार जदयू के खिलाफ उतारा गया है. वहीं, लोजपा ने 5 उम्मीदवार भाजपा के खिलाफ भी उतारा है. जिस पर लोजपा का कहना है कि वह फ्रेंडली फाइट कर रही है.
![चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष लोजपा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-chirag-tweet-atack-nitish-kumar-7209154_23102020095502_2310f_1603427102_752.jpg)
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी आज करेंगे तीन चुनावी रैलियां, सीएम नीतीश भी होंगे साथ
लोजपा और भाजपा की सरकार बनाने का वादा
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से अपने चुनावी सभा की शुरुआत कर चुके हैं. वह शेखपुरा, जमुई, नवादा में अपने उम्मीदवार के लिए बिहार की जनता से वोट की मांग कर रहे हैं. साथ ही लगातार नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कह रहे हैं कि नीतीश सरकार ने पिछले 15 साल में बिहार को बर्बाद किया है. 10 नवंबर के बाद लोजपा और भाजपा की सरकार बनाने का वादा भी कर रहे हैं.