ETV Bharat / state

LJPR का बिहार सरकार के खिलाफ 'बिहार बचाओ मार्च', चिराग पासवान ने तैयारियों का लिया जायजा - etv bharat

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर 15 फरवरी को चिराग पासवान पटना में बिहार बचाओ पैदल मार्च (Chirag Paswan Bihar Bachao March) निकालेंगे. पार्टी कार्यकर्ता जो इस बिहार बचाओ यात्रा में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं उनके लिए आवास पर खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है, जिसका चिराग पासवान ने जायजा भी लिया है.

Chirag Paswan Bihar Bachao March
Chirag Paswan Bihar Bachao March
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 9:55 PM IST

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) की ओर से राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ बिहार बचाओ यात्रा का 15 फरवरी को पटना में आयोजन किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए राज्य के सभी जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पटना पहुंच गए हैं. राजभवन मार्च के समर्थन में राजधानी के सभी प्रमुख क्षेत्रों में पार्टी के नेताओं की ओर से होर्डिंग, पोस्टर, बैनर और पार्टी का झंडा लगाया गया है. वहीं, पार्टी कार्यकर्ता जो इस बिहार बचाओ यात्रा में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं उनके लिए आवास पर खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है, जिसका चिराग पासवान ने जायजा (Chirag Paswan took stock of preparations) भी लिया है.

ये भी पढ़ें- बढ़ते अपराध को लेकर LJPR ने नीतीश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कल निकालेगी 'बिहार बचाओ मार्च'


वहीं, दूसरी ओर विभिन्न जिलों में पार्टी के नेताओं द्वारा इस आयोजन में बड़ी भागीदारी के लिए लगातार सघन अभियान भी चलाया गया. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि बिहार बचाओ राजभवन मार्च (LJPR Bihar Bachao March) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व में पटना के गांधी मैदान के पास स्थित जे पी गोलम्बर से शुरू होकर राजभवन तक किया जाएगा. इसके बाद पार्टी की ओर से महामहिम राज्यपाल को प्रदेश की कुव्यवस्था से संबंधित ज्ञापन सौंपा जायेगा. पार्टी अपने ज्ञापन के माध्यम से बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग राज्यपाल से करेगी.

बिहार बचाओ राजभवन मार्च में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान सहित पार्टी के अन्य कई नेता और बड़ी संख्या में जिलों के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस बीच राजभवन मार्च की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान सहित अन्य कई नेताओं के साथ जे पी गोलम्बर गए. वहीं, इस आयोजन की सफलता के लिए उन्होंने पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श भी किया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) की ओर से राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ बिहार बचाओ यात्रा का 15 फरवरी को पटना में आयोजन किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए राज्य के सभी जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पटना पहुंच गए हैं. राजभवन मार्च के समर्थन में राजधानी के सभी प्रमुख क्षेत्रों में पार्टी के नेताओं की ओर से होर्डिंग, पोस्टर, बैनर और पार्टी का झंडा लगाया गया है. वहीं, पार्टी कार्यकर्ता जो इस बिहार बचाओ यात्रा में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं उनके लिए आवास पर खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है, जिसका चिराग पासवान ने जायजा (Chirag Paswan took stock of preparations) भी लिया है.

ये भी पढ़ें- बढ़ते अपराध को लेकर LJPR ने नीतीश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कल निकालेगी 'बिहार बचाओ मार्च'


वहीं, दूसरी ओर विभिन्न जिलों में पार्टी के नेताओं द्वारा इस आयोजन में बड़ी भागीदारी के लिए लगातार सघन अभियान भी चलाया गया. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि बिहार बचाओ राजभवन मार्च (LJPR Bihar Bachao March) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व में पटना के गांधी मैदान के पास स्थित जे पी गोलम्बर से शुरू होकर राजभवन तक किया जाएगा. इसके बाद पार्टी की ओर से महामहिम राज्यपाल को प्रदेश की कुव्यवस्था से संबंधित ज्ञापन सौंपा जायेगा. पार्टी अपने ज्ञापन के माध्यम से बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग राज्यपाल से करेगी.

बिहार बचाओ राजभवन मार्च में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान सहित पार्टी के अन्य कई नेता और बड़ी संख्या में जिलों के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस बीच राजभवन मार्च की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान सहित अन्य कई नेताओं के साथ जे पी गोलम्बर गए. वहीं, इस आयोजन की सफलता के लिए उन्होंने पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श भी किया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.