पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा है. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के जो लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं उनको वापस लाने के लिये मैंने गृहमंत्री अमित शाह से मांग की थी. इसके लिये गृहमंत्री ने जल्द कोई कदम उठाने की बात कही है.
चिराग पासवान ने एक वीडियो रिलीज कर गृह मंत्रालय के नये फैसले का स्वागत किया और अमित शाह के साथ-साथ इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री को भी बधाई दी है. चिराग पासवान ने कहा कि लॉकडाउन में बिहार समेत देश के कई अन्य राज्यों में बिहारी के लोग फंसे हुए हैं. वे परेशान हैं. इस विषय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिख कर मांग की थी कि जल्द से जल्द बाहर फंसे लोगों की मदद करें. साथ ही कहा कि मंगलवार की रात को देश के गृहमंत्री से उन्होंने इसके लिये अपील किया था.
गृहमंत्री से अपील
गृहमंत्री ने कहा कि इस बारे में बिहार सरकर से विचार विमर्श कर जल्द कोई निर्णय लिया जायेगा. कुल मिलाकर बात करें तो लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दूसरे राज्य में फंसे बिहारवासियों के लिये चिंता जताई थी. बिहार के मुख्यमंत्री समेत देश के कई मंत्री और प्रधानमंत्री को उन्होंने पत्र के माध्यम से बिहार के मजदूरों को लाने का आग्रह किया.