पटनाः बिहार के भागलपुर में अगुवानी पुल गिरने की घटना के बाद से बिहार में सियासी माहौल गर्म है. विपक्ष के नेता इसे बिहार सरकार की लापरवाही बता रहे हैं. इसी अंतराल में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह गंगा नदी पर बने पुल के टूटने से बिहार शर्मसार हुआ है, वही जांच के नाम पर एक बार फिर लीपापोती की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Tej Pratap Yadav: 'हम पुल बना रहे, BJP वाले इसे गिरा रहे हैं'.. Twitter पर अचानक क्यों ट्रेंड होने लगे तेजप्रताप
कंपनी पर कार्रवाई करने की जरूरतः चिराग ने कहा कि जिसने निर्माण करवायी है, वैसी कंपनी पर करवाई करने की जरूरत है. दूसरी ओर चिराग ने कहा कि एक बार फिर से बिहार में बाढ़ से लोग परेशान होने वाले हैं. क्योंकि सरकार समय से पहले काम नहीं करवाती है, केवल स्टीमेट बनाया जाता है. बिहार की छवि लगातार धूमिल हो रही है. सीएम नीतीश कुमार खुद इंजीनियर हैं और बिहार में पुल टूट रहा है. नीतीश कुमार को इस्तीफा देने की जरूरत है.
योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयीः चिराग पासवान ने नल जल योजना को लेकर भी निशाना साधा. कहा की हर घर नल जल योजना हो या गांव के नाली में बनाने की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है. गांव के लोग घुशखोरी से परेशान हैं. मुख्यमंत्री देश भ्रमण में लगे हैं. उनसे जब विपक्षी एकता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नीतीश जी की बैठक क्यों स्थगित हुई. ये बात उन्हीं से पूछिए. हम इतना जानते हैं कि जिससे बिहार नहीं संभल रहा, उन्हें लोग विपक्ष के नेता कैसे मान लेंगे. विपक्षी एकता फेल हो चुका है.
"नीतीश कुमार खुद इंजीनिय हैं फिर भी पुल गिर रहा है. नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. सभी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. इस फिर बिहार बाढ़ में डूबेगा, क्योंकि काम के बदले केवल स्टीमेट बनाया जाता है. बिहार की छवि को धूमिल किया जा रहा है." -चिराग पासवान, सांसद, जमुई