पटना: लोजपा सांसद चिराग पासवान ने आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना (Chirag targeted Nitish Kumar) साधा है. उन्होंने कहा है कि जिन्होंने दूसरे की हिस्सेदारी का उपयोग किया है आज उनसे अगर कोई अपनी हिस्सेदारी मांग रहा है तो इसमें बुराई क्या है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह की राजनीति बिहार में करते आए हैं निश्चित तौर पर ऐसे में अगर कोई अपना हिस्सा उनसे मांग रहा है हक मांग रहा है तो फिर इस पर जरूर उन्हें विचार करना होगा.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'राज्यसभा और केंद्रीय मंत्री पद छोड़ने में समय नहीं लगा तो MLC क्या है?'- कुशवाहा
"जो लोग दूसरे को धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हैं, आज वही जाति पाती की राजनीति करके बिहार में एक अलग तरह की बात कर रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं. किस तरह राजद नेता बयानबाजी कर रहे हैं, किन बातों पर वह बोल रहे हैं मुख्यमंत्री इस पर प्रतिक्रिया देने से भी डरते हैं. कुर्सी जाने का डर मुख्यमंत्री को कितना हो रहा है"- चिराग पासवान, सांसद
जदयू खत्म हो गयाः चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार किसी दूसरे दल के नेताओं को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं, इसका मतलब साफ है कि अब जनता दल यूनाइटेड पूरी तरह से खत्म हो गया है. अगर उनकी पार्टी में कहीं भी कोई दमखम होता या कोई नेता होता तो किसी दूसरे दल के नेता को आगे बढ़ाने की बात सार्वजनिक मंच से नहीं करते. उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि किस तरह की राजनीति बिहार में महागठबंधन के नेता करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: कुशवाहा की 'हिस्सेदारी' को BJP ने ठहराया जायज, RJD बोली- किसी के इशारे पर हो रहा काम
बदहाल है बिहार: चिराग पासवान ने कहा कि हम शुरू से ही कहते आए हैं कि बिहार को जिस स्थिति में इन्होंने लाकर खड़ा किया है उसका मुख्य कारण उनकी राजनीति है. इस राजनीति के कारण ही आज बिहार बदहाल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी कुर्सी के अलावा और कुछ नहीं चाहिए, यहां की जनता के बारे में वह कभी नहीं सोचे हैं, नहीं कभी सोचेंगे. उन्होंने कहा कि अगर ये बात सोचते तो सबसे पहले बिहार के विकास की बात करते. वह लगातार सत्ता में बने रहने के लिए राजनीति कर रहे हैं. अब इस तरह का राजनीति उनके पार्टी के अंदर से शुरू हुई है. समझ लीजिए हिस्सेदारी की मांग शुरू हो गई है. उपेंद्र कुशवाहा क्या करेंगे, क्या नहीं करेंगे इस पर हम कुछ नहीं कहना चाहते हैं.