पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (National President of LJPR Chirag Paswan) ने तेजस्वी यादव के 2023 में सीएम बनने के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दोनों ने बयान दिया है कि तेजस्वी बिहार के सीएम होंगे. इसका बस एक ही मतलब है कि लालू और नीतीश (Chirag Paswan On Nitish Kumar) के बीच डील हो गई है.
पढ़ें- 'टाइम आने दीजिए तेजस्वी बनेंगे सीएम', लालू यादव का बड़ा बयान
बोले चिराग- 'लालू-नीतीश की हो गई है डील': जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री कहीं ना कहीं अपनी कुर्सी फाइनल नहीं करते हैं तब तक इधर से उधर तो जाते नहीं हैं. इसका साफ मतलब है कि सीएम नीतीश से लालू यादव की कुछ न कुछ तो बातचीत हुई होगी. अब सोचना जदयू के नेताओं को है कि जब उनके सीएम केंद्र की राजनीति का 2023 में रूख करेंगे तो उनकी पार्टी का क्या होगा.
"एक बात को क्लीयर है जिसको जनता बिहार का सीएम चुनना पसंद नहीं करती, ऐसे में उन्हें देश का पीएम कोई नहीं बनाने वाला है. इसका गणित समझना किसी के लिए मुश्किल नहीं है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 200 प्लस विधायकों के साथ हैं, केजरीवाल के पास दिल्ली पंजाब मिलाकर डेढ़ सौ से ज्यादा विधायक हैं, सवा सौ विधायकों के साथ अखिलेश यादव बैठे हुए हैं, कांग्रेस के 600-700 विधायक हैं. इतने बड़े बड़े विधायकों के साथ वाले दावेदारी नहीं करेंगे लेकिन 40 विधायक वाले देश के पीएम पद के दावेदार बनेंगे."- चिराग पासवान, जमुई सांसद
लालू के RSS पर दिए बयान पर चिराग का निशाना: सांसद चिराग पासवान दिल्ली से पटना पहुंचे थे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजद अगर पूरी तरह से सत्ता में आ गया तो सीएम तेजस्वी यादव रहेंगे. ऐसे समय में आप समझ लीजिए कि जदयू का पूरी तरह से बिहार से अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा. चिराग पासवान से जब यह पूछा गया कि लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया जाए तो उन्होंने कहा कि यह उनका बेतुका बयान है. आरएसएस किस तरह काम कर रहा है या क्या कुछ कर रहा है यह उन्हें नहीं पता हैय आरएसएस के द्वारा जब कोई बेतुका बयान आता है तो हम भी विरोध करते हैं लेकिन फिलहाल अभी तक आरएसएस की कोई ऐसी गतिविधि देखने को नहीं मिली है जिससे उस पर प्रतिबंध लगाया जाए.
'टाइम आने दीजिए तेजस्वी बनेंगे सीएम': आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) ने 28 सितंबर काे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन किया (Lalu Yadav Files Nomination for RJD President Post) था. इस मौके पर तेजस्वी को सीएम बनाने को लेकर जब मीडिया से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा था कि सब होगा, टाइम पर होगा. थोड़ा इंतजार करिए. हम चाहते हैं कि तेजस्वी बिहार का मुख्यमंत्री बनें.
केंद्र की राजनीति में सक्रिय हाेंगे नीतीशः बता दें कि तेजस्वी यादव काे मुख्यमंत्री बनाये जाने काे लेकर पिछले कुछ दिनों से बयानबाजी हाे रही है. राजनीतिक फिजा में यह बात नीतीश के एक बयान के बाद ही तेज पकड़ी. दरअसल नीतीश ने एक मौके पर तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा था कि वे चाहते हैं कि युवा पीढ़ी आगे आएं. इस बयान के बाद यह हवा चलने लगी कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे और नीतीश केंद्र की राजनीति में सक्रिय हाेंगे. राजद नेता शिवानंद तिवारी ने भी नीतीश काे तेजस्वी को सत्ता सौंपकर आश्रम खोलने की सलाह दी थी.