पटना: एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP Leader Chirag Paswan) ने कानून-व्यवस्था को लेकर राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) से मुलाकात की है. राजभवन से बाहर निकलकर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में जिस तरीके से दलित समुदाय के नेताओं की निर्मम हत्या कर दी जा रही है, वह निश्चित तौर पर सरकार की विफलता को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि हमें सरकार पर भरोसा नहीं रहा गया है, लिहाजा राज्यपाल से मिलकर अपनी बात रखी है.
ये भी पढ़ें- चिराग को जान का खतरा! LJP नेताओं ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, DGP से समय नहीं मिलने पर जताई आपत्ति
चिराग पासवान ने कहा कि राज्यपाल को हमने राज्य की गतिविधियों से अवगत कराया है. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि इसको लेकर वह आगे बात करेंगे. चिराग ने कहा कि जिस तरीके से कटिहार में मेयर की घर से बाहर बुलाकर निर्मम हत्या कर दी जाती है, वह चिंता का विषय है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पास ही गृह मंत्रालय का भी जिम्मा है, ऐसे में उन्हें इन घटनाओं पर संज्ञान लेना चाहिए.
"जहां भी हत्या हो रही है और जहां भी मैं जा रहा हूं, डीएम-एसपी से बात करता हूं तो बोलते हैं कि हमारे पास कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है. राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि इस पर वो बात करेंगे आगे"- चिराग पासवान, नेता, एलजेपी
ये भी पढ़ें- दिवंगत मेयर शिवराज पासवान के परिजनों से मिले एमपी प्रिंस राज, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की
वहीं, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) द्वारा उनकी तारीफ करने पर चिराग पासवान ने कहा कि अगर हमारे अभिभावक इस तरह की बात कहते हैं तो यह हमारे लिए सम्मान की बात है. मीडिया ने जब उनसे पूछा कि लालू ने कहा है कि चिराग और तेजस्वी को एक साथ आ जाना चाहिए, तब एलजेपी नेता ने कहा, 'अभी मेरी पहली प्राथमिकता आशीर्वाद यात्रा है. इसी को लेकर मैं काम कर रहा हूं, इस बारे में बाद में बात करूंगा.'
पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि न ही मुझे और ना ही बिहार की जनता को मुख्यमंत्री पर भरोसा है. जिस तरह से चुनाव के दौरान उन्होंने नौकरी देने की बात कही थी, उसका एक फीसदी वादा भी पूरा नहीं हो पाया है. हम लोगों ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर बिहार की समस्याओं के बारे में अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि केंद्र के हस्तक्षेप से बिहार में अपराध को लेकर कार्रवाई की जाएगी.