नयी दिल्ली/ पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. नड्डा के आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले से मौजूद थे. अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ चिराग की बैठक करीब 50 मिनट तक चली.
बीजेपी का लोजपा को ऑफर
जदयू से लोजपा की तनातनी चल रही है. सूत्रों के अनुसार बैठक में एनडीए की मौजूदा स्थिति व सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा हुई. बता दें कि बीजेपी की तरफ से लोजपा को 27 विधानसभा सीट व 2 विधान परिषद की सीटों का ऑफर दिया गया था. दूसरी तरफ लोजपा बिहार एनडीए में रहकर 43 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी. साथ ही विधान परिषद की 2 सीट भी चाहती थी.
लोजपा की प्लानिंग
एनडीए के घोषणा पत्र में लोजपा अपने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को शामिल कराना चाहती थी. जदयू व लोजपा के बीच की तनातनी भी काफी बढ़ गई थी. एनडीए में बात नहीं बनने पर लोजपा की प्लानिंग बिहार में अलग होकर 143 सीटों पर अलग होकर चुनाव लड़ने और जदयू के खिलाफ हर सीट पर उम्मीदवार देने की है.
नहीं आया कोई भी आधिकारिक बयान
अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ चिराग की मुलाकात के बाद लोजपा की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. चिराग को बीजेपी का ऑफर पसंद है या नहीं, लोजपा एनडीए में रहकर लड़ेगी या बाहर होकर इसपर आज देर शाम पार्टी अपने पत्ते खोल सकती है.