नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय कमेटी के सदस्यों, वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों और सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की है. इस दौरान चिराग पासवान ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी संबंधी कई दिशा-निर्देश दिए.
LJP जल्द करेगी प्रत्याशियों का चयन
गौरतलब है कि आज की बैठक में चिराग पासवान ने पार्टी नेताओं को बिहार चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. इसलिए यह मानकर चलना चाहिए कि चुनाव अपने निर्धारित समय पर होगा. साथ ही बैठक में पार्टी प्रत्याशियों के जल्द ही चयन का निर्णय भी लिया गया.
'कोरोना काल में रामविलास का प्रबंधन काबिले तारीफ'
चिराग पासवान ने आज दोपहर 2 से 4 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. वहीं, बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने कहा कि कोरोना संकट काल में पूरे देश में जिस तरह खाद्य आपूर्ति का प्रबंधन पार्टी के संस्थापक सह केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने किया है. वह काफी प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी कोरोना संकट काल का जिक्र किया जाएगा तब राम विलास पासवान जी के प्रबंधन की तारीफ जरूर की जाएगी.