पटना: दारोगा भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर शुरू हुआ विवाद फिलहाल कम होता नहीं नजर आ रहा है. परीक्षा के विरोध में असफल अभ्यर्थी लगातार सीबीआई जांच की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मुद्दे को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने पहले भी सरकार के सामने उठाया था. इसी क्रम में चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
चिराग ने किया सीबीआई जांच की मांग
बता दें कि चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र में लिखकर बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान दरोगा बहाली परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने उन्हें परीक्षा में गड़बड़ी की जानकारी दी और कई प्रमाण भी दिए. इससे ऐसा लगता है कि निश्चित तौर पर दरोगा बहाली परीक्षा में कहीं न कहीं धांधली हुई है. साथ ही उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की. इससे पहले भी दरोगा बहाली परीक्षा देने वाले आवेदकों पर लाठीचार्ज किए जाने पर चिराग पासवान ने गहरी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि सरकार को छात्रों से मिलकर बात करनी चाहिए.
'दोषियों पर की जाए कड़ी कार्रवाई'
छात्रों पर लाठी चलाना सही बात नहीं है. वहीं, अब चिराग ने पूरे मामले का हवाला देते हुए दारोगा परीक्षा भर्ती मामले की सीबीआई जांच करवाने का अनुरोध किया है. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस मामले की सीबीआई जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही मामले में प्रभावित आंदोलनकारी परीक्षार्थियों को भी रिहा किया जाए.