पटना: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) को मिली धमकी पर लोजपा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा है कि सरकार मामले की जांच कराए. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर चिराग ने कहा, 'एफआईआर दर्ज हुई है, इसकी जांच होनी चाहिए. अगर कहीं कोई सच्चाई है तो सबूत सामने लाएं.'
यह भी पढ़ें- पशुपति पारस को मिली धमकी, बोले- 'मुझे जान का खतरा, मुहैया कराई जाए Z+ सुरक्षा'
चिराग ने कहा, मुझे किस बात का डर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके साथ हैं. गृह विभाग भी सीएम के पास है. वे जांच कराएं. अगर उन्हें कोई धमकी दे रहा है तो मुझे इस बात की चिंता है. मेरी चिंता प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर है. कोई कैसे किसी को फोन पर धमकी दे सकता है. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.'
जातीय जनगणना (Caste Census) के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में लोजपा का नाम नहीं होने पर चिराग ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, 'जातीय जनगणना को लेकर बिहार के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. उसमें लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सदस्य को भी शामिल करना चाहिए था. मुख्यमंत्री को मैंने इस संबंध में पत्र भी लिखा था. इसके बावजूद लोजपा के किसी सदस्य को प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं किया गया.'
चिराग ने कहा, 'हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है. पिछले विधानसभा चुनाव में 25 लाख लोगों ने हमें वोट दिया है. मुख्यमंत्री को यह बात समझनी चाहिए.' चिराग से जब पूछा गया कि आपके चाचा पशुपति कुमार पारस कहते हैं कि सूरज पश्चिम से उगेगा तब भी चिराग से मेल नहीं हो सकता है तो उन्होंने कहा कि मैं आज भी उन्हें अपना चाचा मानता हूं. मैं उनका भतीजा रहूंगा चाहे वह मानें या नहीं मानें.'
"सूरज पश्चिम से कभी नहीं उगेगा. यह तो हम जानते हैं, लेकिन वह हमारे चाचा हैं, चाचा थे और चाचा रहेंगे. वह कुछ भी कहें लेकिन हम उन्हें अपना चाचा मानते रहेंगे."- चिराग पासवान, लोजपा नेता
बता दें कि पशुपति पारस ने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में धमकी मिलने और जान का खतरा होने संबंधी एफआईआर दर्ज कराई है. कुछ दिन पहले पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में आभार यात्रा निकाल रहे थे तभी एक महिला ने उनपर स्याही फेंक दी थी. महिला पर आरोप लग रहा है कि वह और उनके परिजन चिराग पासवान के समर्थक हैं. उधर बिहार में पशुपति पारस खेमे के नेता केशव सिंह ने चिराग पासवान गुट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि उनको उनसे जान का खतरा है.
यह भी पढ़ें- लालू का एक और तेवर, 'तेज' हो गए शांत!