ETV Bharat / state

दूसरे चरण में लोजपा के 53 उम्मीदवार, चिराग के बहनोई और चचेरे भाई भी आजमा रहे हैं किस्मत

विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के मतदान में लोजपा ने कुल 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इसके साथ ही भाजपा के खिलाफ 4 उम्मीदवारों को उतारा गया है. इस वर्ष चिराग पासवान ने अपने बहनोई धनंजय पासवान मृणाल को भी चुनावी मैदान में उतारा है.

chirag paswan brother-in-law contest in second phase of elections 2020
चुनाव में कांटे की टक्कर
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 2:02 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर कांटे की टक्कर हो रही है. लोजपा ने दूसरे चरण के लिए कुल 53 उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है. वहीं दूसरे चरण में भाजपा के खिलाफ 4 उम्मीदवारों को उतारा है. अरविंद कुमार को लोजपा ने मधुबनी से अपना उम्मीदवार बनाया है. साहेबगंज से कृष्ण कुमार सिंह, वैशाली से अजय कुमार कुशवाहा, खगड़िया से रेणु कुमारी राजगीर से मंजू देवी पर लोजपा ने अपना दाव खेला है.

चुनावी मैदान में लोजपा परिवार के दो सदस्य
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में लोजपा परिवार के दो सदस्य चुनावी मैदान में हैं. चिराग पासवान ने अपने बहनोई और स्वर्गीय राम विलास पासवान के दामाद धनंजय पासवान मृणाल को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही स्वर्गीय राम विलास पासवान के भतीजे कृष्णराज रोसरा विधानसभा से अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

16 महिला प्रत्याशियों को दिया टिकट
लोजपा ने दूसरी लिस्ट में मैथिली ब्राह्मणों के साथ भूमियारों और दलितों को टिकट दिया है. लोजपा ने फर्स्ट और सेकंड फेज में कुल 16 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है. लोजपा का कहना है कि पार्टी के पुराने और नए कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखकर टिकट बाटा गया है. लोजपा 2020 विधानसभा चुनाव में कुल 136 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दूसरे चरण में लोजपा ने 53 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही भाजपा और जदयू के बागी नेताओं को भी लोजपा ने टिकट दिया है.

भाजपा के खिलाफ 4 सीटों पर उम्मीदवार
एकमा विधानसभा से 2015 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े कामेश्वर सिंह मुन्ना को लोजपा ने दूसरे चरण में उम्मीदवार बनाया है. पूर्व उद्योग मंत्री रेणु कुशवाहा को खगड़िया से लोजपा ने मैदान में उतारा है. दूसरे चरण में 4 सीटों पर भाजपा के खिलाफ भी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारा है. इनमें भागलपुर से राजेश कुमार वर्मा, राघोपुर से राकेश रोशन, गोविंदगंज से राजू तिवारी और लालगंज से राजकुमार साह को पार्टी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है.

लोजपा ने जीत का किया दावा
गोविंदगंज और लालगंज लोजपा की सीटिंग सीट है. अब देखना यह होगा कि भाजपा के खिलाफ लोजपा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है तो कितना सफल हो पाती है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और उनके नेता लगातार यह दावा कर रहे हैं कि लोजपा भारी मतों से जीत हासिल कर बिहार में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. लोजपा के टिकट बंटवारे से उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे चरण में लोजपा भाजपा और जदयू को नुकसान पहुंचा सकती है.

पटना: विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर कांटे की टक्कर हो रही है. लोजपा ने दूसरे चरण के लिए कुल 53 उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है. वहीं दूसरे चरण में भाजपा के खिलाफ 4 उम्मीदवारों को उतारा है. अरविंद कुमार को लोजपा ने मधुबनी से अपना उम्मीदवार बनाया है. साहेबगंज से कृष्ण कुमार सिंह, वैशाली से अजय कुमार कुशवाहा, खगड़िया से रेणु कुमारी राजगीर से मंजू देवी पर लोजपा ने अपना दाव खेला है.

चुनावी मैदान में लोजपा परिवार के दो सदस्य
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में लोजपा परिवार के दो सदस्य चुनावी मैदान में हैं. चिराग पासवान ने अपने बहनोई और स्वर्गीय राम विलास पासवान के दामाद धनंजय पासवान मृणाल को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही स्वर्गीय राम विलास पासवान के भतीजे कृष्णराज रोसरा विधानसभा से अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

16 महिला प्रत्याशियों को दिया टिकट
लोजपा ने दूसरी लिस्ट में मैथिली ब्राह्मणों के साथ भूमियारों और दलितों को टिकट दिया है. लोजपा ने फर्स्ट और सेकंड फेज में कुल 16 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है. लोजपा का कहना है कि पार्टी के पुराने और नए कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखकर टिकट बाटा गया है. लोजपा 2020 विधानसभा चुनाव में कुल 136 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दूसरे चरण में लोजपा ने 53 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही भाजपा और जदयू के बागी नेताओं को भी लोजपा ने टिकट दिया है.

भाजपा के खिलाफ 4 सीटों पर उम्मीदवार
एकमा विधानसभा से 2015 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े कामेश्वर सिंह मुन्ना को लोजपा ने दूसरे चरण में उम्मीदवार बनाया है. पूर्व उद्योग मंत्री रेणु कुशवाहा को खगड़िया से लोजपा ने मैदान में उतारा है. दूसरे चरण में 4 सीटों पर भाजपा के खिलाफ भी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारा है. इनमें भागलपुर से राजेश कुमार वर्मा, राघोपुर से राकेश रोशन, गोविंदगंज से राजू तिवारी और लालगंज से राजकुमार साह को पार्टी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है.

लोजपा ने जीत का किया दावा
गोविंदगंज और लालगंज लोजपा की सीटिंग सीट है. अब देखना यह होगा कि भाजपा के खिलाफ लोजपा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है तो कितना सफल हो पाती है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और उनके नेता लगातार यह दावा कर रहे हैं कि लोजपा भारी मतों से जीत हासिल कर बिहार में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. लोजपा के टिकट बंटवारे से उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे चरण में लोजपा भाजपा और जदयू को नुकसान पहुंचा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.