नई दिल्ली/पटना: लोजपा सांसद चिराग पासवान को बिहार लोजपा का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. पहले से वह लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन भी हैं. बिहार लोजपा के अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने के बाद चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
चिराग पासवान ने कहा कि एक अहम जिम्मेदारी मिली है. अभी तक पशुपति कुमार पारस बिहार लोजपा के अध्यक्ष थे. बिहार में पारस जी ने बहुत मेहनत से पार्टी के संगठन को मजबूत बनाया. अच्छे और बुरे दौर में बिहार में लोजपा को अच्छे से संभाला. उनके मार्गदर्शन में मैं बिहार में काम करूंगा. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. एनडीए अच्छा प्रदर्शन करे यह मेरा लक्ष्य रहेगा.
कार्यकर्ताओं की थी मांग
बता दें कि 28 नवंबर को लोजपा का स्थापना दिवस है. सूत्रों के अनुसार उस दिन चिराग पासवान को लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. वहीं चिराग पासवान से जब पूछा गया कि लोजपा कार्यकर्ता चाहते हैं कि आपको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाए तो इस पर उन्होंने कहा कि अभी जो जिम्मेदारी मिली है मुझे उसको निभाना है, आगे का आगे देखेंगे.
नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव- चिराग
वहीं बिहार में एनडीए में जेडीयू और बीजेपी के बीच सीएम कैंडिडेट को लेकर खींचतान चल रहा है. इसपर चिराग ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी चाहती है कि नीतीश के नेतृत्व में है एनडीए बिहार में विधानसभा चुनाव लड़े. बता दें बिहार के हाजीपुर से लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस अभी तक बिहार लोजपा के अध्यक्ष थे. लेकिन उनको अब दलित सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है. रामचंद्र पासवान कई वर्षों तक दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे लेकिन उनका निधन हो गया है.