नई दिल्ली/पटना: कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की थी और 23 मार्च से पूरा देश लॉकडाउन है. वहीं, 14 अप्रैल को 21 दिन पूरे हो जायेंगे. लेकिन सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन की अवधि और बढ़ेगी. 30 अप्रैल तक पूरा देश लॉकडाउन रह सकता है और पीएम मोदी जल्द इसका औपचारिक ऐलान करेंगे.
21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा
बता दे कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इस वायरस से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ने वाली है. वहीं, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के जमुई सांसद चिराग पासवान दिल्ली में हैं और लगातार बिहार व अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से संपर्क में है. साथ ही उनकी हर समस्याओं का निदान भी कर रहे है.
बिहारी मजदूरों की चिराग कर रहे मदद
वहीं, कोरोना लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में जो बिहारी लोग फंसे हुए है. चिराग उनकी हर संभव मदद कर रहे है. उन लोगों तक खाने-पीने की चीजें भेजवा रहे है. साथ ही जमुई के जिलाधिकारी से भी वह निरंतर संपर्क में बने रहते है. वहीं, आज चिराग का एक नया रूप भी देखने को मिला. अपने दिल्ली आवास पर वह अपने पिता व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की दाढ़ी बनाते हुए नजर आए. इसका वीडियो सामने आया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में चिराग अपने पिता रामविलास पासवान की दाढ़ी ट्रिमर से बनाते नजर आ रहे हैं.