पटना: एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति से बिहार नहीं संभल रहा है, वह भला देश क्या संभालेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह का पोस्टर लाल किला के सामने खड़ा होकर उनकी पार्टी के लोग लगा रहे हैं, हमको तो लग रहा है कि खुद नीतीश कुमार पोस्टर लगवा कर मजाक उड़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ramdan 2023: साज-सज्जा में लाल किला देखकर नीतीश कुमार हुए गदगद, इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे सीएम
नीतीश कुमार का सपना कभी पूरा नहीं होगा: चिराग ने तंज कसते हुए कहा कि कभी भी नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री नहीं हो सकते हैं, क्योंकि एक मुख्यमंत्री के रूप में जो व्यक्ति सफल नहीं रहा है. वह कभी भी प्रधानमंत्री पद का सपना भी नहीं देख सकता है. उन्होंने कहा कि इस मॉडल को लेकर लोगों के सामने जाएंगे, पहले उनकी पार्टी के नेता का लोग बताएं. शराबबंदी का मॉडल देख लीजिए किस तरह का है. हमें तो लगता है कि समय-समय पर वह खुद ही अपनी पार्टी के नेता को उकसा कर इस तरह का पोस्टर लगवाते हैं.
"यही सपना देखते हैं मुख्यमंत्री जी. ओरिजनल लाल किला के प्राचीर से शायद कभी वह झंडा फहराने दें. सीएम खुद अपना मजाक उड़ाते हैं. लाल किले की तस्वीर अपने पीछे रखते हैं और उसी के आगे विराजमान होते हैं और दिखाने का प्रयास करते हैं कि असली नहीं तो उसकी तस्वीर पर ही तिरंगा फहराने का ख्वाब पूरा करेंगे. मैं बार-बार कहता हूं कि जो व्यक्ति मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी नहीं सही तरीके से संभाल सकते हैं, उन्हें जनता कभी प्रधानमंत्री नहीं बनाएगा"- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर
हिंसा पर सीएम की चुप्पी समझ से परे: नालंदा और सासाराम हिंसा को लेकर जमुई सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपना गृह जिला भी नहीं संभल रहा है. बिहारशरीफ में हिंसा हुई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. उनके अधिकारी कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं. सीएम ने पहले बिहार को पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और महादलित में बांटने का काम किया है और उसी को लेकर वह राजनीति भी कर रहे हैं.