पटना: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में उनके दिल्ली आवास पर बिहार के वरिष्ठ नेताओं के साथ पिछले 2 दिनों से महत्वपूर्ण बैठक चल रही थी. जिसमें चिराग पासवान ने संजय सिंह को लोजपा प्रदेश संगठन मंत्री की जिम्मेवारी दी और संजय रविदास को प्रदेश सदस्यता अभियान का अध्यक्ष बनाया.
ये भी पढ़ेंः चिराग पासवान ने बिहार दिवस की दी शुभकामनाएं, CM नीतीश कुमार को दी यह सलाह
दलित-सवर्ण गठजोड़ पर लोजपा पूरा ख्याल रख रही है. चिराग पासवान के द्वारा पहले ही राजू तिवारी और संजय पासवान को पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी जा चुकी है. पासवान के साथ रविदास को भी पार्टीं से जोड़ने की कवायद की गई है.
पार्टी के प्रवक्ता राजेश भट्ट ने लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना करते हुए कहा 'आज का दिन बेहद ऐतिहासिक है और पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता इस निर्णय के लिए पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं.'