पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के चिराग गुट (Chirag Faction) ने प्रवक्ता, पैनलिस्ट और मीडिया प्रभारी की सूची जारी किया है. लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने यह लिस्ट जारी की है. जिसमें अशरफ अंसारी, सुरेंद्र विवेक, राजेश भट्ट, अजय कुशवाहा, अमर आजाद और विनीत सिंह को प्रवक्ता बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: चिराग का 'हनुमान' अवतार! समर्थकों ने पोस्टर जारी कर लिखा- 'नरेंद्र मोदी हैं तो मुमकिन है'
लोजपा की सूची में ये नाम शामिल
वहीं, लोजपा की सूची में साजेश पासवान, अमर सिंह कुशवाहा, नरेश प्रसाद, शोभा सिंह पासवान, संगीता तिवारी, राकेश रोशन, कृष्णा सिंह कल्लू, राजेश वर्मा, अभय सिंह, विकास मिश्रा, वेद प्रकाश पांडे, चंदन सिंह और सुरभि ठाकुर को प्रवक्ता पैनल लिस्ट में नाम दिया गया हैं. जबकि, कृष्णा सिंह कल्लू, निशांत मिश्रा, रवि रंजन और कर्ण साह को मीडिया प्रभारी बनाया गया हैं.
चिराग गुट ने जारी की लिस्ट
दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी के दो गुटों में बंट जाने के बाद दोनों गुटों की तरफ से नए प्रवक्ता की लिस्ट की सूची जारी की गई है. चिराग गुट के द्वारा जारी की गई लिस्ट में पहले से पशुपति पारस गुट के प्रवक्ता के नाम को हटा दिया गया है.