ETV Bharat / state

बदहाल तस्वीर: CM आवास से महज 100 मीटर दूर फुटपाथ पर बैठकर पढ़ रहे हैं बच्चे - bihar government

इस स्कूल के पीछे सीएम नीतीश कुमार से लेकर बिहार सरकार के मंत्रियों का आवास भी पड़ता है, जो महज 100 से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है. यह प्राथमिक विद्यालय गर्दनीबाग सेक्टर-2 के सरदार पटेल मूर्ति के पूर्व का विद्यालय है.

children-studying-on-footpath-in-patna
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 6:16 PM IST

पटना: शहर के बीचों-बीच हज भवन के पीछे स्थित प्राथमिक स्कूल में 2 दिन पहले हुई बारिश का पानी अब तक जमा है. स्कूल परिसर में घुटने भर पानी भरा है. इस वजह से बच्चों की क्लास फुटपाथ पर लगाई जा रही है. शिक्षकों की मजबूरी कहें या राजधानी प्रशासन की उदासीनता, बच्चों को खुले आसमान और फुटपाथ पर बैठकर पढ़ाया जा रहा है.

सड़क किनारे पढ़ते बच्चे
सड़क किनारे पढ़ते बच्चे

सड़क किनारे पढ़ रहे बच्चों के बारे में जानने के लिए जब स्कूल की शिक्षिका पुष्पा कुमारी से पूछा, तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में कुल 96 विद्यार्थी हैं. इनमें से 86 उपस्थित हैं. उन्होंने बताया कि 2 दिन से वो फुटपाथ पर बच्चों को बैठाकर पढ़ाने को विवश हैं, क्योंकि स्कूल में पानी जमा है. जिला प्रशासन और सरकार ने स्कूल से पानी निकाले जाने की कोई व्यवस्था नहीं की है. बच्चों को सड़क पर बैठाकर पढ़ाने में डर भी लगा रहा है कि कोई दुर्घटना न हो जाए.

फुटपाथ पर पढ़ते बच्चे

महज 100 मीटर की दूरी पर सीएम आवास
स्कूल में पानी जमा होने के मिलने वाला मिड डे मील खाने के लिए भी बच्चों को सड़क किनारे बैठ कर खाना पड़ रहा है. खाना लेने के लिए भी रसोइए तक बच्चों को घुटने भर पानी से होकर जाना पड़ रहा है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस स्कूल के पीछे सीएम नीतीश कुमार से लेकर बिहार सरकार के मंत्रियों का आवास भी पड़ता है, जो महज 100 से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है. यह प्राथमिक विद्यालय गर्दनीबाग सेक्टर-2 के सरदार पटेल मूर्ति के पूर्व का विद्यालय है.

  • सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बच्चों के लिए यह विद्यालय बहुत ही खतरनाक है और इस विद्यालय के एक तरफ नाले का पानी है तो दूसरी तरफ विद्यालय के अंदर पानी लबालब है. सड़क से स्कूल को जोड़ने वाले नाले के ऊपर बिना रेलिंग के बने पुल पर बच्चे मजबूरी में बैठकर मिड डे मील का खाना खा रहे हैं.

पटना: शहर के बीचों-बीच हज भवन के पीछे स्थित प्राथमिक स्कूल में 2 दिन पहले हुई बारिश का पानी अब तक जमा है. स्कूल परिसर में घुटने भर पानी भरा है. इस वजह से बच्चों की क्लास फुटपाथ पर लगाई जा रही है. शिक्षकों की मजबूरी कहें या राजधानी प्रशासन की उदासीनता, बच्चों को खुले आसमान और फुटपाथ पर बैठकर पढ़ाया जा रहा है.

सड़क किनारे पढ़ते बच्चे
सड़क किनारे पढ़ते बच्चे

सड़क किनारे पढ़ रहे बच्चों के बारे में जानने के लिए जब स्कूल की शिक्षिका पुष्पा कुमारी से पूछा, तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में कुल 96 विद्यार्थी हैं. इनमें से 86 उपस्थित हैं. उन्होंने बताया कि 2 दिन से वो फुटपाथ पर बच्चों को बैठाकर पढ़ाने को विवश हैं, क्योंकि स्कूल में पानी जमा है. जिला प्रशासन और सरकार ने स्कूल से पानी निकाले जाने की कोई व्यवस्था नहीं की है. बच्चों को सड़क पर बैठाकर पढ़ाने में डर भी लगा रहा है कि कोई दुर्घटना न हो जाए.

फुटपाथ पर पढ़ते बच्चे

महज 100 मीटर की दूरी पर सीएम आवास
स्कूल में पानी जमा होने के मिलने वाला मिड डे मील खाने के लिए भी बच्चों को सड़क किनारे बैठ कर खाना पड़ रहा है. खाना लेने के लिए भी रसोइए तक बच्चों को घुटने भर पानी से होकर जाना पड़ रहा है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस स्कूल के पीछे सीएम नीतीश कुमार से लेकर बिहार सरकार के मंत्रियों का आवास भी पड़ता है, जो महज 100 से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है. यह प्राथमिक विद्यालय गर्दनीबाग सेक्टर-2 के सरदार पटेल मूर्ति के पूर्व का विद्यालय है.

  • सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बच्चों के लिए यह विद्यालय बहुत ही खतरनाक है और इस विद्यालय के एक तरफ नाले का पानी है तो दूसरी तरफ विद्यालय के अंदर पानी लबालब है. सड़क से स्कूल को जोड़ने वाले नाले के ऊपर बिना रेलिंग के बने पुल पर बच्चे मजबूरी में बैठकर मिड डे मील का खाना खा रहे हैं.
Intro:राजधानी पटना शहर के बीचों-बीच हज भवन के पीछे स्थित प्राथमिक स्कूल 2 दिन पूर्व हुए बारिश का पानी अब तक जमा है. स्कूल परिसर में घुटने भर पानी जहां है जिस कारण बच्चों को शिक्षक सड़क के फुटपाथ पर बैठाकर पढ़ने को मजबूर हैं. फुटपाथ पर बच्चों को पढ़ाई जाने पर सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न चिन्ह है क्योंकि सड़क पर गाड़ियां लगातार दौड़ रही है.


Body:स्कूल की शिक्षिका पुष्पा कुमारी ने बताया कि विद्यालय में कुल 96 विद्यार्थी हैं जिसमें से 86 आज उपस्थित हैं. उन्होंने बताया कि 2 दिन से वह फुटपाथ पर बच्चों को बैठाकर पढ़ाने को विवश है क्योंकि स्कूल में पानी जमा है और जिला प्रशासन और सरकार द्वारा स्कूल से पानी निकाले जाने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. बच्चों को सड़क पर बैठाकर पढ़ाने में डर भी लगा रहा है कि कोई दुर्घटना ना हो जाए.


Conclusion:स्कूल में पानी जमा होने के कारण लंच टाइम में मिड डे मिल खाने के लिए भी बच्चों को सड़क किनारे बैठ कर खाना पड़ रहा है. खानी लेने के लिए भी रसोइए तक बच्चों को पानी हेल कर जाना पड़ रहा है. खास बात यह है कि इस विद्यालय के ठीक पीछे राज्य सरकार के मंत्रियों का आवास है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आवास भी यहां से 100 से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है. यह प्राथमिक विद्यालय गर्दनीबाग sector-2 के सरदार पटेल मूर्ति के पूरब का विद्यालय है.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बच्चों के लिए यह विद्यालय बहुत ही खतरनाक है और इस विद्यालय के एक तरफ नाले का पानी है तो दूसरी तरफ विद्यालय के अंदर पानी लबालब है. सड़क से स्कूल को जोड़ने वाले नाले के ऊपर बिना रेलिंग के बने पुल पर बच्चे मजबूरी बस बैठकर मिड डे मील का खाना खा रहे हैं.
Last Updated : Sep 20, 2019, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.