पटना: बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा के तहत आज मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में बाल हृदय योजना के तहत इलाज के लिए चयनित बच्चे और अभिभावक को मुख्यमंत्री अहमदाबाद इलाज के लिए रवाना करेंगे. शाम 5:15 बजे सीएम सचिवालय संवाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बच्चों और अभिभावकों को रवाना करेंगे.
ये भी पढ़ें- बाल हृदय योजना के तहत 4 बच्चों को मिलेगा जीवनदान, हैदराबाद में कराया जाएगा नि:शुल्क इलाज
सात निश्चय 2 में इस योजना को शामिल
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बिहार सरकार ने कैबिनेट में पिछले दिनों यह फैसला लिया था कि जिन बच्चों के हृदय में छेद है.
सरकार उनका मुफ्त में इलाज करवाएगी और उसी फैसले के बाद सात निश्चय 2 में इस योजना को शामिल किया गया है. इसी कड़ी में आज चयनित बच्चों और अभिभावकों को अहमदाबाद के लिए रवाना किया जाएगा.
बच्चों का होगा नि:शुल्क इलाज
बता दें कि सरकार की ओर से ऐसे सभी बच्चों का निशुल्क इलाज कराया जाएगा. सरकार की ओर से इन बच्चों को अहमदाबाद इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. जहां हॉस्पिटल में इनका समुचित इलाज करवाया जाएगा. आने-जाने से लेकर इलाज तक की सभी व्यवस्था सरकार सरकार करेगी.