पटना: होली के त्योहार पर लोगों का मन उमंग से भर जाता है. विभिन्न शिक्षण संस्थानों में लोगों ने होली के मौके पर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं. इसी कड़ी में होली की छुट्टी से पहले पटना के स्कूलों में छोटे बच्चों ने होली का त्योहार (Children Holi In Patna School) बड़ी धूमधाम से मनाया. इस मौके पर नन्हें-मुन्ने बच्चे अपने-अपने स्कूल और क्लासों में पढ़ने वाले क्लासमेट को रंग, अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
यह भी पढ़ें - पटना में होली को लेकर सजी दुकानें, उत्साहित नजर आये लोग
कोरोना संक्रमण काल के बाद एक बार फिर से बच्चों के स्कूल खुल गए हैं और होली से पहले अपने साथियों के बीच नन्हे मुन्ने बच्चे एक दूसरे को गुलाल लगाकर स्कूलों में होली की बधाइयां देते नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस वर्ष संक्रमण के सर में थोड़ी कमी आने के बाद मिली रियायतों के बीच होली का त्यौहार मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में स्कूलों में होली की छुट्टी होने से पहले ही नन्हे मुन्ने बच्चे अपने-अपने स्कूलों में होली मनाते नजर आ रहे हैं.
नन्हें और कोमल हाथों में रंग और गुलाल भरकर नन्हें-मुन्ने बच्चे होली से पहले ही होली पर्व को अपने स्कूलों में जमकर सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान स्कूल की शिक्षिका आराध्या बताती है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान उनके स्कूल में कई ऐसे बच्चे हैं जो अपने जीवन की पहली होली स्कूल में मना रहे हैं. स्कूल में मौजूद बच्चे बॉलीवुड के गानों की धुन पर जमकर धमाल मचाया रहे है. साथ ही एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दे रहे है.
यह भी पढ़ें - राजधानी पटना में होली पर मोदी और योगी की खूब बिक रही पिचकारी, तेजस्वी का भी खासा डिमांड
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP