पटना: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण बिहार में बंद पड़े शिक्षण संस्थान (Closed Educational Institutions) से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही थी. इसी को लेकर सरकार ने डीडी बिहार (DD Bihar) पर सबसे पहले हाई स्कूल के बच्चों की पढ़ाई शुरू (Education Of Students) करवाई और उसके बाद मिडिल स्कूल के बच्चों की पढ़ाई शुरू हुई. अब सोमवार से सरकारी स्कूलों के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए डीडी बिहार (DD Bihar) पर क्लास शुरू हो गई है.
इसे भी पढे़ंः जानें बिहार में कब से खुल सकते हैं शिक्षण संस्थान, शिक्षा मंत्री ने दी ये अहम जानकारी
ऑनलाइन बच्चों की पढ़ाई
सरकारी स्कूलों के करीब डेढ़ करोड़ बच्चे, जो कक्षा 1 से 5 के बीच पढ़ते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. सोमवार से दूरदर्शन बिहार पर उनकी क्लास शुरू हुई है. बिहार सरकार और यूनिसेफ की मदद से डीडी बिहार पर रोज दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की पढ़ाई होगी. इस दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
ई-लॉट्स पर डाले जाएंगे वीडियो
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हर दिन पढ़ाई का वीडियो और पाठ्यक्रम ई लॉट्स पर डाल दिया जाएगा. इसके पहले 10 मई से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की पढ़ाई डीडी बिहार पर चल रही है. 27 मई से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों की पढ़ाई शुरू हुई और सोमवार से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूली बच्चों की पढ़ाई डीडी बिहार पर शुरू हो गई है.
6 जुलाई के बाद खुल सकते हैं शिक्षण संस्थान
सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए स्कूल बंद रहने के दौरान यह बड़ी राहत की बात है. हालांकि इसका फायदा उन्हीं बच्चों को मिल पाएगा, जिनके घर में टेलीविजन है. इन सब के बीच शिक्षा मंत्री ने संकेत दिए हैं कि अगर अनलॉक-3 के बाद स्थितियां अच्छी रहीं तो, 6 जुलाई के बाद बिहार में चरणबद्ध तरीके से शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे.
इसे भी पढे़ंः 50 रुपये के लिए संघर्ष करने वाला बना असिस्टेंट कमिश्नर, 'मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही...'
चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
सबसे पहले यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पढ़ाई शुरू होगी. उसके बाद हाई स्कूलों में पढ़ाई शुरू होगी और सबसे आखिरी में प्राथमिक स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद बिहार सरकार ने 5 मई को पहली बार लॉकडाउन लगाया था.
इसे भी पढे़ंः DD बिहार पर कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे कर सकेंगे पढ़ाई, 10 मई से शुरू होगी क्लास