पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ में चोरी करने के आरोप में लोगों ने एक नाबालिग लड़के को पोल में बांधकर बेरहमी से (Boy Beaten In Dhanrua) पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने उस घटना का वीडियो बनाकर वायरल (Video Viral) कर दिया. वीडियो में बच्चा हाथ जोड़कर माफ कर देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा है, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी.
ये भी पढ़ें : बांधकर नाबालिग को घंटों पीटते रहे लोग, तमाशबीन बनाते रहे वीडियो
ये वीडियो धनरुआ थाना के पभेड़ी बाजार का बताया जा रहा है. वीडियो में पिटाई के दौरान लोग तमाशबीन बने हुए हैं. लड़का खुद को निर्दोष बताते हुए छोड़ने की मिन्नत कर रहा है, लेकिन लोग घटना का वीडियो बनाते दिख रहे हैं. बाद में पीड़ित लड़के के परिजनों की मिन्नत पर उसे छोड़ा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बड़ी बात ये कि इस दौरान स्थानीय पुलिस को इस बात की कानों-कान खबर तक नहीं थी.
वीडियो वायरल होते ही मसौढ़ी पुलिस हरकत में आई, फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. मसौढ़ी एसडीपीओ वैभव शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले की जानकारी मिली है. मामले को संज्ञान में लेते हुए धनरुआ थाने को छानबीन के आदेश दिए गये हैं. स्थानीय लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें : गले में चप्पल की माला पहनाई फिर हुई खंभे से बांधकर पिटाई, ऐसे हुआ बाइक चोरों का स्वागत