पटना: पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में शादी समारोह में दौरान डीजे की गाड़ी से दबकर बच्चे की मौत (Died in Marriage Ceremony In Patna) हो गई. शादी समारोह में द्वार पूजा की एक विधि होती है. उसी दौरान डीजे वाहन से दबकर बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. मृतक बच्चे की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के इटवा दोघड़ा गांव निवासी चंदन साव के पुत्र अंकित कुमार (7 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना में बच्चे की मौत के बाद वहां से डीजे वाहन को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: नालंदा में सड़क हादसा: स्वास्थ्यकर्मी और इंजीनियर की मौत
घर का इकलौता चिराग था मृतक: यह हादसा गुरुवार की देर रात बिहटा थाना क्षेत्र के इटवा दोघड़ा गांव के हुआ. शादी में दरवाजा लग रहा था. उसी समय डीजे वाहन से दबकर एक बच्चे (Teenager Died From DJ vehicle In Patna) की मौके पर मौत हो गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की मां रंजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.
वाहन बैक करने के दौरान हुआ हादसा: घटना के सम्बंध में बताया गया है कि गुरुवार की देर रात दरवाजा लगने की तैयारियां चल रही थीं. इसी क्रम में डीजे देखने गया बच्चे वाहन को बैक करने के दौरान उसकी चपेट में आ गया और दबकर उसकी मौत हो गयी. इस मामले में बिहटा थानाध्यक्ष (Bihta Police Station) ऋतुराज सिंह ने बताया कि डीजे वाहन से दबकर सात वर्षीय बच्चे की मौत होने की सुचना मिली है. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने लिखित आवेदन दिया है. फरार डीजे वाहन के चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वाहन के मालिक को भी थाने में बुलाया जाएगा. वाहन के संबंध में पूछताछ करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: जमुई में अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, 6 घायल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP