ETV Bharat / state

पटना: वज्रपात से बच्ची की मौत, परिजनों में कोहराम - बिक्रम में वज्रपात से मौत

बिक्रम थाना क्षेत्र में वज्रपात से एक बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है.

patna
वज्रपात से बच्ची की मौत
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 4:58 PM IST

पटना: पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में वज्रपात से लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शनिवार को बिक्रम थाना क्षेत्र के अंधरा चौकी गांव के नहर के पास ठनका गिरने से पांच वर्षीय बच्ची मुस्कान की झुलस कर मौत हो गई.


ठनका गिरने से मौत
मृत बच्ची के पिता राजू साव ने बताया कि घर के बगल में नहर है. उसी नहर के बैंक पर मेरी बेटी खेल रही थी. अचानक तेज गरज के साथ बिजली की आवाज सुन कर बच्ची को लाने के लिये घर से बाहर निकला. तब तक ठनका गिरने से वह झुलस गई थी. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

सरकार से मुआवजा की मांग
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया है. मृत बच्ची के पिता ने सरकार से मुआवजा की मांग कर रहे हैं. बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि अंधरा चौकी निवासी राजू साव की पांच वर्षीय बेटी मुस्कान घर के बगल नहर की बैंक पर खेल रही थी. अचानक ठनका गिरने से उसकी मौत हो गई.

क्या कहते हैं डॉक्टर
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेजा गया है. अनुमंडल अस्पताल पालीगंज डॉक्टर शिवशंकर ने बताया कि बिक्रम पुलिस एक बच्ची का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल लाई है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ठनका गिरने से मौत हुई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा.

पटना: पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में वज्रपात से लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शनिवार को बिक्रम थाना क्षेत्र के अंधरा चौकी गांव के नहर के पास ठनका गिरने से पांच वर्षीय बच्ची मुस्कान की झुलस कर मौत हो गई.


ठनका गिरने से मौत
मृत बच्ची के पिता राजू साव ने बताया कि घर के बगल में नहर है. उसी नहर के बैंक पर मेरी बेटी खेल रही थी. अचानक तेज गरज के साथ बिजली की आवाज सुन कर बच्ची को लाने के लिये घर से बाहर निकला. तब तक ठनका गिरने से वह झुलस गई थी. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

सरकार से मुआवजा की मांग
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया है. मृत बच्ची के पिता ने सरकार से मुआवजा की मांग कर रहे हैं. बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि अंधरा चौकी निवासी राजू साव की पांच वर्षीय बेटी मुस्कान घर के बगल नहर की बैंक पर खेल रही थी. अचानक ठनका गिरने से उसकी मौत हो गई.

क्या कहते हैं डॉक्टर
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेजा गया है. अनुमंडल अस्पताल पालीगंज डॉक्टर शिवशंकर ने बताया कि बिक्रम पुलिस एक बच्ची का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल लाई है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ठनका गिरने से मौत हुई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.