पटना: नीतीश सरकार ने बिहार में चल रही योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए नई पहल की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद यह तय किया गया है कि राज्य में चल रही बड़ी योजनाओं की सीधी मॉनिटरिंग बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार द्वारा की जाएगी.
यह भी पढ़ें- पटनाः दीपक कुमार को मिला तीसरी बार सेवा विस्तार, मुख्य सचिव के पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले IAS
इस संबंध में मुख्य सचिव द्वारा राज्य के सभी विभागों को पत्र भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार 50 करोड़ रुपए से अधिक की चल रही योजनाओं की नियमित रूप से मॉनिटरिंग मुख्य सचिव करेंगे. मुख्य सचिव हर सप्ताह इसकी समीक्षा करेंगे.
जल्द दूर होंगी कठिनाइयां
मुख्य सचिव ने बड़ी योजनाओं के नोडल पदाधिकारी के नाम और मोबाइल नंबर शीघ्र देने के लिए सभी विभागों को कहा है. सरकार के इस पहल से संबंधित विभागों और संस्थानों के बीच समन्वय रहेगा. इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाइयां शीघ्र दूर हो सकेंगी.
विभागों को निर्देश दिया गया है कि राज्य में विभिन्न लोक कल्याणकारी आधारभूत संरचनाओं के निर्माण और अन्य विकास के काम किए जा रहे हैं. इन योजनाओं को समय पर पूरा कराने और लोगों तक शत-प्रतिशत इसका लाभ पहुंचाने के मकसद से यह निर्देश दिया गया है.