पटना: राज्य में स्कूल और कोचिंग संस्थान खोलने को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर बैठक की जाएगी. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की शुक्रवार को फिर बैठक बुलाई है.
कोचिंग खोलने को लेकर निर्णय
कई बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद स्कूल और कोचिंग खोलने को लेकर निर्णय लिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने स्कूल-कोचिंग खोलने के लिए बनाए गए गाइडलाइन से अवगत कराया जाएगा. इसके बाद सरकार इस पर फैसला लेगी.
स्कूलों को खोलने पर विचार
बता दें कि गुरुवार को तकरीबन एक घंटे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में राज्य भर के सरकारी और निजी स्कूलों को खोलने पर विचार किया गया. कई बिंदुओं पर चर्चाएं हुई. हाईस्कूल और बड़े बच्चों के कोचिंग संस्थानों को खोलने पर सहमति बनने के संकेत भी मिल रहे हैं.