पटना: बिहार में इन दिनों प्रकृति का प्रकोप चरम पर है. यह चिंता का विषय है. ऐसे में पर्यावरण असंतुलन को लेकर नीतीश सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है. सरकार 15 अगस्त के अवसर पर जल, जीवन और हरियाली योजना शुरू करने वाली है. इस योजना का लक्ष्य 3 वर्ष रखा गया है.
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 12 विभाग मिलकर इस योजना को पूरा करेंगे. दिनों दिन बदल रही जलवायु और जलस्तर में लगातार आ रही गिरावट को लेकर सरकार गंभीर है. कार्य जारी है, जल्द ही तालाबों को पुनर्जीवित किया जाएगा.
अतिक्रमण मुक्त कराए जाएंगे तालाब
बता दें कि जल-जीवन और हरियाली योजना के तहत राज्य के 90 हजार तालाबों को पुनर्जीवित किया जाएगा. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि इनमें से तकरीबन 50 हजार तालाब सार्वजनिक जगहों पर हैं. तालाबों पर अतिक्रमण पाए जाने पर उसे एक महीने के अंदर खाली कराया जाएगा.
-
पूर्व IPS की पिटाई का मामला: पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, कार्रवाई में आई तेजी https://t.co/hZV8GPka6X
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूर्व IPS की पिटाई का मामला: पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, कार्रवाई में आई तेजी https://t.co/hZV8GPka6X
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019पूर्व IPS की पिटाई का मामला: पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, कार्रवाई में आई तेजी https://t.co/hZV8GPka6X
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019
कार्य में लग गए हैं सरकारी विभाग
सरकार के 12 विभाग इस योजना को पूरा करने की दिशा में लग गए हैं. सभी को अलग-अलग काम सौंपा गया है. इस योजना के अंतर्गत वाटर हार्वेस्टिंग, जल स्तर और हरियाली से मुख्य रूप से काम किया जाएगा. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि बहुत जल्द सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी. बरसात समाप्त होने के बाद ही सरकार इस योजना का विधिवत लॉन्च करेगी.