पटना: जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर विशेष तैयारियां की जाती है. इसे लेकर हर साल की तरह इस साल भी बेल्छी प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में पंचायत की मुखिया किरण देवी के देख-रेख में साड़ियों का वितरण किया गया.
साड़ी और धोती का वितरण
जिले में मुखिया किरण देवी के पति राजित कुमार टिक्कू और समाजसेवी रोहित राज के माध्यम से फतेहपुर पंचायत के विभीन्न वार्डों की छठ व्रति महिला और पुरूषों के बीच साड़ी और धोती का वितरण किया. इस संदर्भ में मुखिया पति राजित कुमार टिक्कू ने बताया कि किरण देवी जब से मुखिया बनी हैं, तब से लगातार छठ व्रतियों के बीच साड़ी, धोती और नारियल का वितरण किया जा रहा है.
हर साल किया जाता है वितरण
इस दौरान छठ व्रती महिला और पुरूषों ने बताया कि फतेहपुर पंचायत की मुखिया किरण देवी के माध्यम से हर साल साड़ी और धोती का वितरण किया जाता है. इस दौरान व्रती महिलाएं और पुरूष साड़ी और धोती लेकर काफी खुश नजर आए.