पटना: चुनाव से पहले सरकार के कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज एशिया के इकलौते डॉल्फिन रिसर्च सेंटर का कार्यारंभ और इको पर्यटन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री के माध्यम से किया जाना है.
कईं योजनाओं की जा रही शुरूआत
पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की एक साथ कई योजनाओं की शुरूआत की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन योजनाओं की ऑनलाइन शुरुआत करेंगे. इनमें से सबसे प्रमुख राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध संस्थान है, जिसका शिलान्यास 22 सितंबर को किया जाना है. इसका भवन पटना विश्वविद्यालय स्थित लॉ कॉलेज घाट पर बनाया जा रहा है. इसकी कुल लागत 30.52 करोड़ रुपये है.
कार्यालय भवनों का उद्घाटन
वन पर्यावरण विभाग के चार कार्यालय भवनों का उद्घाटन भी किया जाना है. इन पर कुल लागत 22.68 करोड़ पर आई है. इनमें पटना के एक, नालंदा में एक और भोजपुर के दो कार्यालय भवनों का उद्घाटन किया जा रहा है. पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया यह सभी बिहार सरकार की प्रमुख योजनाओं में शामिल हैं. बिहार में इससे इको टूरिज्म का एक बेहतरीन नजारा देखने को मिलेगा.
इको पर्यटन की इन 5 परियोजनाओं का शुभारंभ-
- महावीर वाटिका माधवपुर जमुई.
- मांगुराहा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व बेतिया.
- तुतला भवानी रोहतास.
- करकतगढ़ कैमूर.
- जयप्रकाश उद्यान सहरसा.