ETV Bharat / state

पटना: डॉल्फिन सेंटर की आज नींव रखेंगे मुख्यमंत्री, इको पर्यटन के कई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

जिले में आज मुख्यमंत्री नितीश कुमार कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वहीं आज डॉल्फिन रिसर्च सेंटर का भी उद्घाटन किया जाना है. इसके साथ ही साथ इको पर्यटन की कई योजनाओं और वन पर्यावरण विभाग के चार कर्यालयों का उद्घाटन किया जाना है.

chief minister will inaugurate dolphin research center
मुख्यमंत्री डॉल्फिन रिसर्च सेंटर का करेंगे उद्घाटन
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:28 AM IST

पटना: चुनाव से पहले सरकार के कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज एशिया के इकलौते डॉल्फिन रिसर्च सेंटर का कार्यारंभ और इको पर्यटन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री के माध्यम से किया जाना है.


कईं योजनाओं की जा रही शुरूआत
पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की एक साथ कई योजनाओं की शुरूआत की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन योजनाओं की ऑनलाइन शुरुआत करेंगे. इनमें से सबसे प्रमुख राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध संस्थान है, जिसका शिलान्यास 22 सितंबर को किया जाना है. इसका भवन पटना विश्वविद्यालय स्थित लॉ कॉलेज घाट पर बनाया जा रहा है. इसकी कुल लागत 30.52 करोड़ रुपये है.

देखें रिपोर्ट.


कार्यालय भवनों का उद्घाटन
वन पर्यावरण विभाग के चार कार्यालय भवनों का उद्घाटन भी किया जाना है. इन पर कुल लागत 22.68 करोड़ पर आई है. इनमें पटना के एक, नालंदा में एक और भोजपुर के दो कार्यालय भवनों का उद्घाटन किया जा रहा है. पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया यह सभी बिहार सरकार की प्रमुख योजनाओं में शामिल हैं. बिहार में इससे इको टूरिज्म का एक बेहतरीन नजारा देखने को मिलेगा.

chief minister will inaugurate dolphin research center
दीपक कुमार सिंह


इको पर्यटन की इन 5 परियोजनाओं का शुभारंभ-

  • महावीर वाटिका माधवपुर जमुई.
  • मांगुराहा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व बेतिया.
  • तुतला भवानी रोहतास.
  • करकतगढ़ कैमूर.
  • जयप्रकाश उद्यान सहरसा.

पटना: चुनाव से पहले सरकार के कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज एशिया के इकलौते डॉल्फिन रिसर्च सेंटर का कार्यारंभ और इको पर्यटन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री के माध्यम से किया जाना है.


कईं योजनाओं की जा रही शुरूआत
पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की एक साथ कई योजनाओं की शुरूआत की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन योजनाओं की ऑनलाइन शुरुआत करेंगे. इनमें से सबसे प्रमुख राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध संस्थान है, जिसका शिलान्यास 22 सितंबर को किया जाना है. इसका भवन पटना विश्वविद्यालय स्थित लॉ कॉलेज घाट पर बनाया जा रहा है. इसकी कुल लागत 30.52 करोड़ रुपये है.

देखें रिपोर्ट.


कार्यालय भवनों का उद्घाटन
वन पर्यावरण विभाग के चार कार्यालय भवनों का उद्घाटन भी किया जाना है. इन पर कुल लागत 22.68 करोड़ पर आई है. इनमें पटना के एक, नालंदा में एक और भोजपुर के दो कार्यालय भवनों का उद्घाटन किया जा रहा है. पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया यह सभी बिहार सरकार की प्रमुख योजनाओं में शामिल हैं. बिहार में इससे इको टूरिज्म का एक बेहतरीन नजारा देखने को मिलेगा.

chief minister will inaugurate dolphin research center
दीपक कुमार सिंह


इको पर्यटन की इन 5 परियोजनाओं का शुभारंभ-

  • महावीर वाटिका माधवपुर जमुई.
  • मांगुराहा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व बेतिया.
  • तुतला भवानी रोहतास.
  • करकतगढ़ कैमूर.
  • जयप्रकाश उद्यान सहरसा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.