ETV Bharat / state

अधिकारियों से बोले सीएम नीतीश- सोलर लाइट इकाई लगाने पर करें काम, लोगों को मिलेगा रोजगार - बिहार लेटेस्ट न्यूज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने को लेकर योजना बनायी गई है. सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्थलों के चयन को लेकर सर्वे ठीक से कर लें. पढ़ें पूरी खबर

mukhyamantri
mukhyamantri
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 9:27 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के समक्ष 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में पंचायती राज विभाग द्वारा वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना' से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने प्रस्तुतीकरण के द्वारा 'मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना' से संबंधित विस्तृत जानकारी दी.

उन्होंने इसके लक्ष्य, अधिष्ठापन हेतु स्थलों का चयन, रखरखाव, वित्तीय प्रबंधन आदि के संबंध में जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव ने 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के कार्यान्वयन के संबंध में भी जानकारी दी. उन्होंने इसकी राशि के उपयोग को लेकर प्रस्तावित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा के सामने लगा नारा, 'देश का प्रधानमंत्री कैसा हो... नीतीश कुमार जैसा हो'

प्रस्तुतीकरण के पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने को लेकर योजना बनायी गई है. सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्थलों के चयन को लेकर सर्वे ठीक से कर लें. सभी स्थलों का चयन एक ही साथ कर लें. सोलर स्ट्रीट लाइट को लगाए जाने के क्रम में स्थल चयन इस प्रकार हो कि कोई इस योजना से वंचित न रहे.

ये भी पढ़ें: नीतीश PM 'मैटेरियल' लेकिन दावेदार नहीं, JDU की राष्ट्रीय परिषद में प्रस्ताव पास

मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े पैमाने पर सोलर लाइट की जरूरत होगी, इसलिए इकाई लगाने पर दें. इससे रोजगार भी मिलेगा. मुख्यमंत्री ने आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की भी बैठक की और रिपोर्ट ली है, हालांकि आज विस्तृत बैठक नहीं हुईय अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की दूसरे दिन बैठक होगी.

सीएम नीतीश के निर्देश

  • सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्थलों के चयन को लेकर सर्वे ठीक से कर लें, सभी स्थलों का चयन एक ही साथ कर लें.
  • सोलर स्ट्रीट लाइट को लगाए जाने के क्रम में स्थल चयन इस प्रकार हो कि कोई इस योजना से वंचित न रहे.
  • पंचायत सरकार भवन के दोनों एट्री प्वाइंट, अस्पतालों सहित अन्य जरुरी जगहों को ध्यान में रखते हुए स्थल का चयन करें.
  • हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ सोलर स्ट्रीट लाइट लगाना ही नहीं है बल्कि उसका ठीक तरह से रखरखाव करना भी है.
  • 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा का कार्यान्वयन ठीक ढंग से हो, इसकी राशि का पंचायतों में योजनाबद्ध तरीके से उपयोग करें.

    सीएम नीतीश ने कहा कि सोलर स्ट्रीट लाइट की ज्यादा संख्या में जरूरत होगी, इसको ध्यान में रखते हुये बिहार में ही इसके निर्माण इकाई लगाने की दिशा में काम करें, इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के समक्ष 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में पंचायती राज विभाग द्वारा वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना' से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने प्रस्तुतीकरण के द्वारा 'मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना' से संबंधित विस्तृत जानकारी दी.

उन्होंने इसके लक्ष्य, अधिष्ठापन हेतु स्थलों का चयन, रखरखाव, वित्तीय प्रबंधन आदि के संबंध में जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव ने 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के कार्यान्वयन के संबंध में भी जानकारी दी. उन्होंने इसकी राशि के उपयोग को लेकर प्रस्तावित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा के सामने लगा नारा, 'देश का प्रधानमंत्री कैसा हो... नीतीश कुमार जैसा हो'

प्रस्तुतीकरण के पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने को लेकर योजना बनायी गई है. सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्थलों के चयन को लेकर सर्वे ठीक से कर लें. सभी स्थलों का चयन एक ही साथ कर लें. सोलर स्ट्रीट लाइट को लगाए जाने के क्रम में स्थल चयन इस प्रकार हो कि कोई इस योजना से वंचित न रहे.

ये भी पढ़ें: नीतीश PM 'मैटेरियल' लेकिन दावेदार नहीं, JDU की राष्ट्रीय परिषद में प्रस्ताव पास

मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े पैमाने पर सोलर लाइट की जरूरत होगी, इसलिए इकाई लगाने पर दें. इससे रोजगार भी मिलेगा. मुख्यमंत्री ने आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की भी बैठक की और रिपोर्ट ली है, हालांकि आज विस्तृत बैठक नहीं हुईय अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की दूसरे दिन बैठक होगी.

सीएम नीतीश के निर्देश

  • सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्थलों के चयन को लेकर सर्वे ठीक से कर लें, सभी स्थलों का चयन एक ही साथ कर लें.
  • सोलर स्ट्रीट लाइट को लगाए जाने के क्रम में स्थल चयन इस प्रकार हो कि कोई इस योजना से वंचित न रहे.
  • पंचायत सरकार भवन के दोनों एट्री प्वाइंट, अस्पतालों सहित अन्य जरुरी जगहों को ध्यान में रखते हुए स्थल का चयन करें.
  • हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ सोलर स्ट्रीट लाइट लगाना ही नहीं है बल्कि उसका ठीक तरह से रखरखाव करना भी है.
  • 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा का कार्यान्वयन ठीक ढंग से हो, इसकी राशि का पंचायतों में योजनाबद्ध तरीके से उपयोग करें.

    सीएम नीतीश ने कहा कि सोलर स्ट्रीट लाइट की ज्यादा संख्या में जरूरत होगी, इसको ध्यान में रखते हुये बिहार में ही इसके निर्माण इकाई लगाने की दिशा में काम करें, इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.