ETV Bharat / state

बिहार विकास मिशन की मुख्यमंत्री नीतीश करेंगे बैठक, कई योजनाओं की होगी समीक्षा - बिहार विकास मिशन

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की बैठक होगी. बैठक में सात निश्चय योजना और कृषि रोड मैप की समीक्षा होगी. पिछले साल अगस्त में बैठक हुई थी. लंबे अंतराल के बाद यह बैठक होने जा रही है.

विकास मिशन कार्यालय
विकास मिशन कार्यालय
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 10:47 PM IST

पटनाः बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी. बैठक में सुशासन के कार्यक्रम सात निश्चय योजना और कृषि रोड मैप की समीक्षा होगी. पिछले साल अगस्त में बैठक हुई थी. लंबे अंतराल के बाद यह बैठक होने जा रही है.

यह भी पढ़ें- 7700 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा बिहार का पहला एक्सप्रेस वे, 190 किलोमीटर है लंबाई

सीएम करते रहे हैं बैठक
बिहार विकास मिशन की स्थापना 2016 में की गई थी. बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन के कार्यक्रम की लगातार समीक्षा करते रहे हैं. 2015 में सरकार ने सात निश्चय योजना को एडॉप्ट किया था और उसे मिशन मोड में पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री लगातार शासी निकाय की बैठक कर समीक्षा करते रहे हैं. मानव विकास सूचकांक को लेकर बिहार विकास मिशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

विकास निशन की अहम भूमिका
साथ ही कृषि रोड मैप के कार्यक्रम को सही ढंग से जमीन पर उतारने में भी बिहार विकास मिशन की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. सात निश्चय कार्यक्रमों में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल जल योजना, पक्की गली नली योजना, शौचालय का निर्माण महत्वपूर्ण रहा है. साथ ही कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन योजना की भी लगातार मॉनिटरिंग इसके माध्यम से की जाती रही है. प्रीपेड मीटर और विद्युत विभाग की योजना की लगातार मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री इसके माध्यम से करते रहे हैं.

योजनाओं को करना है लागू
यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि मानसून से पहले सरकार कई योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेगी. साथ ही सात निश्चय पार्ट 2 जो इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा की गई है. उसके कार्यक्रम भी लागू करने हैं.

कई अधिकारी रहते हैं मौजूद
कोरोना काल में बिहार विकास मिशन की बैठक में लगातार गैप रहा है. पिछले साल भी काफी अंतराल के बाद बैठक हुई थी. इस साल भी लंबे अंतराल के बाद बैठक होने जा रही है. हालांकि जब बैठक करने का फैसला लिया गया था.

उस समय कोरोना संक्रमण के केस काफी कम थे. लेकिन पिछले 1 सप्ताह में यह संख्या काफी बढ़ा है. ऐसे में बैठक पर संशय के बादल भी हैं. यदि बैठक होती भी हैं, तो वर्चुअल माध्यम से किए जा सकते हैं. ऐसे इस बैठक में कई विभागों के मंत्री और मुख्य सचिव, डीजीपी सहित सारे आला अधिकारी भी मौजूद रहते हैं.

यह भी पढ़ें- PMCH की बड़ी लापरवाही को सुधारने में जुटे DM, कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश

पटनाः बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी. बैठक में सुशासन के कार्यक्रम सात निश्चय योजना और कृषि रोड मैप की समीक्षा होगी. पिछले साल अगस्त में बैठक हुई थी. लंबे अंतराल के बाद यह बैठक होने जा रही है.

यह भी पढ़ें- 7700 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा बिहार का पहला एक्सप्रेस वे, 190 किलोमीटर है लंबाई

सीएम करते रहे हैं बैठक
बिहार विकास मिशन की स्थापना 2016 में की गई थी. बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन के कार्यक्रम की लगातार समीक्षा करते रहे हैं. 2015 में सरकार ने सात निश्चय योजना को एडॉप्ट किया था और उसे मिशन मोड में पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री लगातार शासी निकाय की बैठक कर समीक्षा करते रहे हैं. मानव विकास सूचकांक को लेकर बिहार विकास मिशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

विकास निशन की अहम भूमिका
साथ ही कृषि रोड मैप के कार्यक्रम को सही ढंग से जमीन पर उतारने में भी बिहार विकास मिशन की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. सात निश्चय कार्यक्रमों में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल जल योजना, पक्की गली नली योजना, शौचालय का निर्माण महत्वपूर्ण रहा है. साथ ही कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन योजना की भी लगातार मॉनिटरिंग इसके माध्यम से की जाती रही है. प्रीपेड मीटर और विद्युत विभाग की योजना की लगातार मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री इसके माध्यम से करते रहे हैं.

योजनाओं को करना है लागू
यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि मानसून से पहले सरकार कई योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेगी. साथ ही सात निश्चय पार्ट 2 जो इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा की गई है. उसके कार्यक्रम भी लागू करने हैं.

कई अधिकारी रहते हैं मौजूद
कोरोना काल में बिहार विकास मिशन की बैठक में लगातार गैप रहा है. पिछले साल भी काफी अंतराल के बाद बैठक हुई थी. इस साल भी लंबे अंतराल के बाद बैठक होने जा रही है. हालांकि जब बैठक करने का फैसला लिया गया था.

उस समय कोरोना संक्रमण के केस काफी कम थे. लेकिन पिछले 1 सप्ताह में यह संख्या काफी बढ़ा है. ऐसे में बैठक पर संशय के बादल भी हैं. यदि बैठक होती भी हैं, तो वर्चुअल माध्यम से किए जा सकते हैं. ऐसे इस बैठक में कई विभागों के मंत्री और मुख्य सचिव, डीजीपी सहित सारे आला अधिकारी भी मौजूद रहते हैं.

यह भी पढ़ें- PMCH की बड़ी लापरवाही को सुधारने में जुटे DM, कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.