पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं. समय से वह सचिवालय भी पहुंच रहे हैं और लगातार विभागों में जाकर औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार 6 अक्टूबर को अचानक एक बार फिर से जदयू कार्यालय पहुंच गए. आधे घंटे तक पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar: गायब थे शिक्षा मंत्री, 2 मिनट की देरी से पहुंचे अशोक चौधरी.. जानें अन्य विभागों का हाल
ललन सिंह से की मुलाकातः मुख्यमंत्री के अचानक पार्टी कार्यालय आने के कारण हलचल मच गई. कुछ देर बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी पहुंच गए. दोनों के बीच बातचीत भी हुई है. हालांकि मीडिया के लोगों को पार्टी कार्यालय में अंदर नहीं जाने दिया गया. आधे घंटे तक जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाहर निकल गए.
लगातार निरीक्षण कर रहे हैं सीएमः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दोनों मुख्य सचिवालय और सीएम सचिवालय संवाद में लगातार 9:30 बजे पहुंच जा रहे हैं. और वहां अधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं. पार्टी कार्यालय भी पहुंचकर पार्टी के नेताओं को समय पर आने का निर्देश दे रहे हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और वहां भी मंत्रियों और अधिकारियों को समय पर आने के लिए निर्देश दिया है. उसकी मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं.
समय पर दफ्तर पहुंच रहे हैं अधिकारीः पार्टी कार्यालय की गतिविधियों पर भी मुख्यमंत्री नजर बनाए हुए हैं. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की गतिविधियां अचानक बढ़ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों सचिवालय के अलावा विश्वसरैया भवन और पुलिस मुख्यालय पटेल भवन का भी निरीक्षण किया है. मुख्यमंत्री के अचानक निरीक्षण करने के कारण सचिवालय में अब अधिकांश मंत्री समय पर पहुंचने लगे हैं. अधिकांश अधिकारियों का भी समय पर दफ्तर पहुंचना शुरू हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पहुंचे विश्वेश्वरैया भवन, अधिकारियों से पूछा- 'समय पर आते हैं या नहीं'?
इसे भी पढ़ेंः Bihar News: CM नीतीश अचानक पहुंचे सचिवालय, ड्यूटी से गायब मिले कई अधिकारी, दिए सख्त निर्देश
इसे भी पढ़ेंः CM Nitish Kumar: अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे सीएम नीतीश, विभाग में मची अफरा-तफरी