पटना: कांग्रेस में टूट के दावों पर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी. नीतीश ने कहा "हम तो अपने काम में ही लगे रहते हैं. इन सब चीजों पर हम ध्यान नहीं देते हैं. मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. हमसे किसी कांग्रेसी नेता ने संपर्क नहीं किया है. सभी पार्टियों के अंदर कुछ न कुछ चलता रहता है. वह उनका पर्सनल मैटर है. हमें इस पर कुछ नहीं कहना है."
कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और बसपा प्रमुख मायावती को भारत रत्न देने की मांग की जा रही है. इस पर नीतीश ने कहा "हर किसी को अधिकार है मांग करने का. उनलोगों की तो पहले सरकार थी ही. आज जिसकी मांग कर रहे हैं उसे पहले ही दिलवा देते."
भरत ने किया है 11 विधायकों के टूटने का दावा
गौरतलब है कि कांग्रेस के दर्जन भर विधायकों के टूटने की बात कही जा रही है. कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत सिंह ने कांग्रेस के विधायकों के टूटने का दावा किया है. उनका दावा है कि 11 विधायक जल्द ही पार्टी छोड़कर दूसरे दल में शामिल होने वाले हैं.
कांग्रेस के पास हैं 19 विधायक
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 19 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. महागठबंधन के साथ कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. महागठबंधन के नेताओं द्वारा यह आरोप लगाए गए थे कि चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के चलते उनकी सरकार नहीं बन पाई.