पटना : बिहार में महागठबंधन 2 के साथ फिर से सरकार (Mahagathbandhan 2 in Bihar) बनने पर पार्टी के नेता मुख्यमंत्री को बधाई देने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. मुख्यमंत्री आवास (CM House Patna) पर पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, संजय झा और श्रवण कुमार भी मौजूद थे. 9 अगस्त को मुख्यमंत्री ने एनडीए से अलग होने का फैसला लिया और इसकी मुहर पार्टी के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक में लगी. उसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश ने एनडीए के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और फिर महागठबंधन के सभी घटक दलों के साथ बैठक कर सरकार बनाने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें- RJD को मिल सकते हैं वित्त, स्वास्थ्य और कृषि जैसे अहम विभाग, मंत्रिमंडल में नए चेहरे भी दिखेंगे
फीडबैक ले रहे मुख्यमंत्री: नीतीश कुमार को नेता चुना गया और राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. नीतीश कुमार ने 10 अगस्त को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के उप मुख्यमंत्री बने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो बार पहले भी पाला बदल चुके हैं. 5 साल पहले महागठबंधन के साथ सरकार बनाए थे और अब एक बार फिर से महागठबंधन के साथ सरकार बना ली है. जदयू नेता और कार्यकर्ताओं से मिलकर सीएम नीतीश उनसे फीडबैक ले रहे हैं.
सीएम हाउस का गेट कार्यकर्ताओं के लिए खुला: जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए लगातार दो दिन से मुख्यमंत्री आवास का गेट खुला हुआ है. जांच पड़ताल के बाद एंट्री दी जा रही है. हालांकि मोबाइल ले जाने की अनुमति दूसरे दिन भी किसी को नहीं दी गई. नई सरकार बनने से जेडीयू कार्यकर्ता भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. सभी ने अपने सर्वमान्य नेता नीतीश का गर्मजोशी से स्वागत किया. बता दें कि नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार भी होना. चर्चा है कि 16 अगस्त को नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. सभी मंत्रियों के नामों की सूची महागठबंधन के सहयोगी दल जल्द ही सौंपेंगे.