पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दिल्ली यात्रा पर हैं. लोजपा में टूट, केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार और बिहार एनडीए (Bihar NDA) में तकरार के बीच नीतीश की यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है. कहा जा रहा है नीतीश दिल्ली में BJP नेतृत्व से मिलेंगे और बिहार NDA में चल रही खींचतान पर बात करेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार में अपने नेताओं के लिए पोर्टफोलियो तय करेंगे और लोजपा में टूट (LJP split) पर भी चर्चा होगी, लेकिन दिल्ली पहुंचते ही नीतीश ने कह दिया मैं तो आंख दिखाने आया हूं.
यह भी पढ़ें- CM Nitish की दिल्ली यात्रा: पीएम मोदी और गृह मंत्री से मिलने पर सस्पेंस बरकरार
दिल्ली एयरपोर्ट पर नीतीश ने कहा, "आंख दिखाने आया हूं. मेरी आंखों में परेशानी है. इलाज कराना है." केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने साफ-साफ कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि हमलोग साथ में हैं. मिलना-जुलना लगा रहता है. नीतीश भले ही दिल्ली आने का कारण अपनी आंखों की परेशानी बताएं, लेकिन उनकी यात्रा का समय ऐसा है कि कई अटकलें लग रहीं हैं.
थम सकती है बिहार एनडीए में तकरार
पिछले कुछ समय से बिहार एनडीए में तकरार चल रही है. हाल के दिनों में जदयू और बीजेपी के नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी की है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी खूब बयानों के तीर चलाए. जीतन राम मांझी ने तो एनडीए में को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग तक कर डाली. कहा जा रहा है कि दिल्ली यात्रा के दौरान नीतीश बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिल सकते हैं. इसके बाद एनडीए में चल रही तकरार थम सकती है.
मोदी कैबिनेट में जगह पा सकते हैं जदयू के तीन नेता
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पहले ही साफ-साफ कहा है कि जदयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होगा. आपको याद दिलाएं कि 2019 में जब नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव जीतकर फिर से प्रधानमंत्री बने थे, तब सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में एक-एक सीट दी गई थी. हालांकि जदयू को एक सीट मंजूर नहीं था, सो वह मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुआ. अब दो साल बाद चर्चा है कि जदयू के तीन नेता केंद्रीय कैबिनेट में जगह पा सकते हैं.
कहा जा रहा है कि दिल्ली यात्रा के दौरान नीतीश कुमार भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ इस संबंध में बात करेंगे. नीतीश ने अपने स्तर से जदयू के ऐसे नेताओं के नाम तय कर लिए हैं, जिन्हें मंत्री बनाया जाना है. सांसद ललन सिंह, आरसीपी सिंह और संतोष कुशवाहा के नाम मंत्री बनने वालों में प्रमुखता से लिए जा रहे हैं. हालांकि देखना होगा कि जदयू के तीन मंत्री पद की मांग को बीजेपी पूरी करती है या नहीं.
मंत्रिमंडल विस्तार प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार
गौरतलब है कि नीतीश की दिल्ली यात्रा के संबंध में जदयू सांसद ललन सिंह ने कहा था कि नीतीश अपनी आंखों के इलाज के लिए दिल्ली जा रहे हैं. जहां तक मंत्रिमंडल विस्तार का सवाल है तो यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेषाधिकार है. वे ही तय करेंगे कि कब मंत्रिमंडल का विस्तार करना है और किससे परामर्श करना है.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार पर तंज, 'वादा तेरा वादा तेरे वादे पर मारा गया मतदाता सीधा-साधा'