पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 70वां जन्मदिन है. जदयू इसे विकास दिवस के रूप में मना रहा है. युवा जदयू ने सोमवार को स्कूली बच्चों के बीच केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया और बच्चों के बीच किताब, कॉपी और पेंसिल बांटा. इस दौरान बच्चे काफी खुश दिखे.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश के 70वें जन्मदिन पर जदयू कार्यकर्ताओं ने काटा 70 पाउंड का केक
बच्चों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
मौके पर मौजूद रवि कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन है इसीलिए केक काटा गया है. हम नीतीश अंकल को हैप्पी बर्थडे कहते हैं. वहीं, कक्षा 2 के प्रभात भी मुख्यमंत्री को हैप्पी बर्थडे कहकर शुभकामना देते नजर आए. युवा जदयू नेता वरुण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लागातार बिहार का विकास किया है. आज उनका जन्मदिन है. हमलोगों ने बच्चों के बीच उनका जन्मदिन मनाया है.
वरुण कुमार ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री चाहते हैं कि शिक्षा की व्यवस्था अच्छी हो. बच्चे पढ़े-लिखें. आज हमलोग भी शिक्षित होने का संदेश समाज को दे रहे हैं. हमारे मुख्यमंत्री स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों. वह ऐसे ही बिहार को आगे बढ़ाएं.