पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी आयोग की ओर से लगातार की जा रही है. इसी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने टेलीकॉम कंपनियों के ऑपरेटर के साथ बैठक की. जिसमें श्रीनिवास ने राज्य के सभी टेलीकॉम कंपनियों के ऑपरेटर को संचार व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है.
इस बैठक में एचआर श्रीनिवास ने बताया कि सभी कंपनियों को राज्य के सभी मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध कराई गई है, ताकि बूथ स्तर तक मोबाइल नेटवर्क बेहतर रखा जा सके. वहीं, बैठक में बीएसएनएल, जिओ नेटवर्क, वोडाफोन और एयरटेल के साथ-साथ कई अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. एचआर श्रीनिवास ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि चुनाव के दौरान राज्य में मोबाइल नेटवर्क का बेहतर होना जरूरी है. इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों को सिस्टम को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है.
दुर्गम इलाकों में नेटवर्क ठीक रखने का दायित्व
इसके आलावे श्रीनिवास ने कहा कि राज्य के सभी बूथों को संचार जोन में शामिल किया जाएगा. बिहार के मैदानी, पहाड़ी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान केंद्र है. इसीलिए इन इलाकों से लगातार संपर्क बनाए रखाना जरूरी है. ऐसे में इन दुर्गम इलाकों में नेटवर्क सुविधा को ठीक रखना टेलीकॉम कंपनी का दायित्व होगा.