पटना: बिहार चुनाव के परिणाम देर शाम तक आने की संभावना है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि मतदान केंद्रों की संख्या 45% बढ़ने के कारण परिणाम देर शाम तक आएंगे. उन्होंने बताया कि काउंटिंग जारी है. दोपहर के बाद मतों की गिनती रफ्तार पकड़ रही है. शाम तक अधिकांश सीटों के नतीजे सामने आ जाएंगे.
स्टोरी हाइलाइट्स:-
- 4 करोड़ 11 लाख लोगों ने मतदान किया
- अब तक 95 लाख मतों की गिनती हो गई है.
- 45% बढाए गए हैं मतदान केंद्रों की संख्या
- मतों की गिनती पकड़ रही रफ्तार
- देर शाम तक आएंगे नतीजे
वैसे विधानसभा क्षेत्र जहां 600 या 700 मतदान केंद्र बनाए गए थे. वहां देर रात तक वोटों की गिनती पूरी होगी. इस बार राज्य के चुनाव में तकरीबन 4 करोड़ 11 लाख वोट कास्ट हुए थे: एच आर श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
3,755 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हुए हैं. बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर, दूसरे चरण का मतदान 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण का मतदान 15 जिलों की 78 सीटों पर हो चुका है. राज्य के 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. आज कुल 3,755 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आने वाला है.