पटना: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण एवं सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. यह मुलाकात एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में हुई.
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का दिया न्यौता
इस दौरान छत्तीसगढ़ के मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया.
तीनों तक चलेगा कार्यक्रम
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 27 दिसंबर से 29 दिसंबर को आयोजित होने वाला है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने सीएम से आने का आग्रह करते हुए आमंत्रण पत्र भी सौंपा. मंत्री प्रेमसाय ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन भी किया.