ETV Bharat / state

लोकप्रिय हुए लोक गायिका हनी के गाए छठ गीत, सुनिए चार दिनों के छठ महापर्व का पूरा विधान

Chhath songs 2023: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर पूरा वातावरण भक्ति में है और चारों तरफ छठी मैया के गीत सुनाई दे रहे हैं. तमाम गीतों में लोक शैली में गाए जाने वाले गीत अभी भी सबसे अधिक सुने जा रही है. गयिका हनी प्रिया ने भी एक छठ गीत गया है, जो इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है.

हनी के गाए छठ गाने
हनी के गाए छठ गाने
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 2:25 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: बिहार के वैशाली से ऑल इंडिया सुपर वर्चुअल कंपटीशन की टॉप सिंगर हनी प्रिया अपने छठ गीतों को लेकर काफी फेमस हो गईं हैं. उनके छठ गीत में नहाए खाए से लेकर खरना, पहले अर्घ्य और दूसरा अर्ध्य के साथ परणा का पूरा विधान बताया गया है. इस गीत में अभिनय किया है पंचायत वेब सीरीज फेम अभिनेता चंदन रॉय ने और वीडियो को बहुत ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया है, जो छठ का पूरा अहसास कराता है.


हनी का बहुत ही प्यारा है ये गानाः गाने के बोल 'छठ बरतिन करेली गुहार' हैं और इसे लिखा है शारदा सिन्हा के छठ गीतों को लिखने वाले गीतकार हृदय नारायण झा ने. गाना बहुत ही प्यारा है और बहुत लोकप्रिय हो रहा है, जो छठ की महिमा के साथ-साथ छठ के समय जो भक्तिमय माहौल होता है, उसे बयां कर रहा है.

हनी प्रिया, लोक गयिका

गाने के प्रोड्यूसर सागर श्रीवास्तव हैंः इस गाने की सिंगर हनी प्रिया ने बताया कि गाने के वीडियो शूट हो चाहे गाने की शूटिंग हो सब कुछ बहुत ही प्यारा अनुभव रहा है. गाने को म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है, जबकि गाने के प्रोड्यूसर सागर श्रीवास्तव है. इस गाने में चंदन रॉय, ऋषिका सिंह चंदेल, रूपा सिंह और सागर श्रीवास्तव ने अभिनय किया है. इस गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं..

ये हैं गाने के बोलः मांगीला इहे वरदनमा छठि मइया अंचरा पसार, चार पहर घाट सेवीले बरतिन करेली गुहार..नहाए खाए छठि मइया कइली खरना तोहार, मनसा पूरइह छठि मइया राउर महिमा अपार.. हाथी प कोसिया धरइबो चौमुख दीप जराय, केलबा घउद नरियलबा सुपवा घाटे सजाय.. दंड प्रणाम देके आईबि देहब अरघ तोहार, बाजा बजबाइबि घाटे गाईबि गीतिया तोहार…

"लोग गलत कहते हैं कि युवा वर्ग लोक संस्कृति से दूर जा रहा है. बल्कि युवा वर्ग अब अपनी लोक शैली लोक परंपराओं को और आगे ले जाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. युवा वर्ग अब अपनी लोक शैली को जानना चाहते हैं और उसे इस मिठास के साथ बयां भी कर रहे हैं"- हनी प्रिया, सिंगर

ये भी पढ़ेंः

छठी मईया के गीत से गूंजा बिहार, भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी की सुरीली आवाज का छाया जादू

जोड़े-जोड़े फलवा, सुरुज देव घटवा पे तीवई चढ़ावेले, आरा में स्कूली बच्चों ने गाया छठ गीत

जानें क्यों बंद कमरे में व्रती करते हैं खरना, क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

दुल्हन की तरह सजकर तैयार हुआ पटना का गंगा घाट, व्रतियों के लिए की गई है शानदार व्यवस्था

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: बिहार के वैशाली से ऑल इंडिया सुपर वर्चुअल कंपटीशन की टॉप सिंगर हनी प्रिया अपने छठ गीतों को लेकर काफी फेमस हो गईं हैं. उनके छठ गीत में नहाए खाए से लेकर खरना, पहले अर्घ्य और दूसरा अर्ध्य के साथ परणा का पूरा विधान बताया गया है. इस गीत में अभिनय किया है पंचायत वेब सीरीज फेम अभिनेता चंदन रॉय ने और वीडियो को बहुत ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया है, जो छठ का पूरा अहसास कराता है.


हनी का बहुत ही प्यारा है ये गानाः गाने के बोल 'छठ बरतिन करेली गुहार' हैं और इसे लिखा है शारदा सिन्हा के छठ गीतों को लिखने वाले गीतकार हृदय नारायण झा ने. गाना बहुत ही प्यारा है और बहुत लोकप्रिय हो रहा है, जो छठ की महिमा के साथ-साथ छठ के समय जो भक्तिमय माहौल होता है, उसे बयां कर रहा है.

हनी प्रिया, लोक गयिका

गाने के प्रोड्यूसर सागर श्रीवास्तव हैंः इस गाने की सिंगर हनी प्रिया ने बताया कि गाने के वीडियो शूट हो चाहे गाने की शूटिंग हो सब कुछ बहुत ही प्यारा अनुभव रहा है. गाने को म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है, जबकि गाने के प्रोड्यूसर सागर श्रीवास्तव है. इस गाने में चंदन रॉय, ऋषिका सिंह चंदेल, रूपा सिंह और सागर श्रीवास्तव ने अभिनय किया है. इस गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं..

ये हैं गाने के बोलः मांगीला इहे वरदनमा छठि मइया अंचरा पसार, चार पहर घाट सेवीले बरतिन करेली गुहार..नहाए खाए छठि मइया कइली खरना तोहार, मनसा पूरइह छठि मइया राउर महिमा अपार.. हाथी प कोसिया धरइबो चौमुख दीप जराय, केलबा घउद नरियलबा सुपवा घाटे सजाय.. दंड प्रणाम देके आईबि देहब अरघ तोहार, बाजा बजबाइबि घाटे गाईबि गीतिया तोहार…

"लोग गलत कहते हैं कि युवा वर्ग लोक संस्कृति से दूर जा रहा है. बल्कि युवा वर्ग अब अपनी लोक शैली लोक परंपराओं को और आगे ले जाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. युवा वर्ग अब अपनी लोक शैली को जानना चाहते हैं और उसे इस मिठास के साथ बयां भी कर रहे हैं"- हनी प्रिया, सिंगर

ये भी पढ़ेंः

छठी मईया के गीत से गूंजा बिहार, भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी की सुरीली आवाज का छाया जादू

जोड़े-जोड़े फलवा, सुरुज देव घटवा पे तीवई चढ़ावेले, आरा में स्कूली बच्चों ने गाया छठ गीत

जानें क्यों बंद कमरे में व्रती करते हैं खरना, क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

दुल्हन की तरह सजकर तैयार हुआ पटना का गंगा घाट, व्रतियों के लिए की गई है शानदार व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.