ETV Bharat / state

छठमय हुआ बाजार, अर्घ्य देने से पहले तक जमकर हुई खरीदारी - chhath puja in patna

लोक आस्था का महापर्व छठ पू़जा पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसे खासकर उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में इस पर्व को महापर्व की उपाधी दी गई है. बिहार के कई जिलो में छठ को लेकर रौनक बढ़ गई है.

पटना
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 2:07 PM IST

पटना: पूरे प्रदेश में छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. इसको लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग छठ पूजा के लिए खूब खरीदारी कर रहे हैं. इससे बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है.

राजधानी पटना स्थित बाढ़ के बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग यहां छठ पूजा को लेकर खरीदारी करने पहुंचे हैं. छठ के लिए लोग यहां फलों के साथ कई सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं. इससे सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है. साथ ही वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

छठ को लेकर प्रदेश के बाजारों में बढ़ी रौनक

खगड़िया में महंगाई पर भारी पड़ी आस्था
खगड़िया में छठ को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. महंगाई पर लोगों की आस्था भारी है. यहां स्थित राजेंद्र चौक पर लोग छठ सामग्री की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इससे पूरे बाजार में काफी भीड़ बढ़ गई है. वहीं, यहां छठ पर्व को लेकर फलों के दाम काफी बढ़ गये हैं.

पटना
बाजारों में बढ़ी भीड़

मधुबनी में छठ से बढ़ी भीड़
मधुबनी में छठ को लेकर बाजार में काफी रौनक बढ़ गयी है. यहां के बाजारों में फलों की मंडी खूब सजी है. इस बार फलों के दाम काफी बढ़ गए हैं. इसके बावजूद भी लोग यहां भारी संख्या में छठ पूजा के लिए खरीदारी कर रहे हैं. भीड़ की वजह से यहां सड़कों पर जाम लग गया है.

पटना
बाजारों में बढ़ी भीड़

समस्तीपुर में जमकर हो रही खरीदारी
समस्तीपुर के बाजार छठ पर खूब सजे हैं. यहां के बाजार में सूप से लेकर फलों की दुकान में खूब रौनक बढ़ रही है. बाजार में पूजा की सामग्री बांस के बने सूप, डाला, मिट्टी के दीये और प्रसाद की खूब बिक्री हो रही है. पूरे शहर में कई स्थानों पर छठ की दुकानें सजी हुई हैं. लोग भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

पटना
फल खरीदते लोग

भागलपुर में बढ़ी चहल-कदमी
भागलपुर में छठ को लेकर इस बार बाजारों में काफी चहल-कदमी देखने को मिल रही है. छठ सामग्री की यहां लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं. इस बार यहां सूप की कीमत पिछले साल की तुलना में तेज है. इसके बावजूद भी सूपों की खूब बिक्री हो रही है.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4937312_banka.jpg
खरीदारी करते लोग

गया में सजी फलों की दुकान
गया में छठ पूजा को लेकर दुकानें काफी सजी हुई है. खासकर फलों के बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इस बार यहां बांस के सूप और मिट्टी के चूल्हे विशेष रूप से बिक्री हो रहे हैं. बांस के सूप से अर्घ्य देने को लेकर कई मान्यताएं भी हैं.

पटना
सजी फल की दुकान

बांका के बाजारों में बढ़ी भीड़
बांका में छठ पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है. इससे पूरे जिले में चहल-कदमी बढ़ गयी है. पूरा जिला छठमय हो गया है. हर तरफ पारंपरिक गीत गूंज रहे हैं. पूरा बाजार छठ सामग्री से सजा हुआ है. लोग यहां छठ सामग्री की खूब खरीदारी कर रहे हैं. भीड़ से बाजार में जाम की समस्या शुरू हो गई है.

पटना
छठ के लिए सजी दउरा की दुकान

छठमय हुआ सीतामढ़ी
सीतामढ़ी में भी छठ की तैयारी जोरों पर है. यहां छठ की धूम है. जिला मुख्यालय स्थित गुदरी बाजार के अलावा सभी चौक चौराहों पर छठ सामग्री की दुकान सजी हुई है. बाजार में सूप, दउरा, डगरा और फल खूब दिख रहे हैं. छठ सामग्री की खरीदारी करने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पूरा शहर ही छठमय हो गया है.

पटना: पूरे प्रदेश में छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. इसको लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग छठ पूजा के लिए खूब खरीदारी कर रहे हैं. इससे बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है.

राजधानी पटना स्थित बाढ़ के बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग यहां छठ पूजा को लेकर खरीदारी करने पहुंचे हैं. छठ के लिए लोग यहां फलों के साथ कई सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं. इससे सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है. साथ ही वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

छठ को लेकर प्रदेश के बाजारों में बढ़ी रौनक

खगड़िया में महंगाई पर भारी पड़ी आस्था
खगड़िया में छठ को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. महंगाई पर लोगों की आस्था भारी है. यहां स्थित राजेंद्र चौक पर लोग छठ सामग्री की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इससे पूरे बाजार में काफी भीड़ बढ़ गई है. वहीं, यहां छठ पर्व को लेकर फलों के दाम काफी बढ़ गये हैं.

पटना
बाजारों में बढ़ी भीड़

मधुबनी में छठ से बढ़ी भीड़
मधुबनी में छठ को लेकर बाजार में काफी रौनक बढ़ गयी है. यहां के बाजारों में फलों की मंडी खूब सजी है. इस बार फलों के दाम काफी बढ़ गए हैं. इसके बावजूद भी लोग यहां भारी संख्या में छठ पूजा के लिए खरीदारी कर रहे हैं. भीड़ की वजह से यहां सड़कों पर जाम लग गया है.

पटना
बाजारों में बढ़ी भीड़

समस्तीपुर में जमकर हो रही खरीदारी
समस्तीपुर के बाजार छठ पर खूब सजे हैं. यहां के बाजार में सूप से लेकर फलों की दुकान में खूब रौनक बढ़ रही है. बाजार में पूजा की सामग्री बांस के बने सूप, डाला, मिट्टी के दीये और प्रसाद की खूब बिक्री हो रही है. पूरे शहर में कई स्थानों पर छठ की दुकानें सजी हुई हैं. लोग भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

पटना
फल खरीदते लोग

भागलपुर में बढ़ी चहल-कदमी
भागलपुर में छठ को लेकर इस बार बाजारों में काफी चहल-कदमी देखने को मिल रही है. छठ सामग्री की यहां लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं. इस बार यहां सूप की कीमत पिछले साल की तुलना में तेज है. इसके बावजूद भी सूपों की खूब बिक्री हो रही है.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4937312_banka.jpg
खरीदारी करते लोग

गया में सजी फलों की दुकान
गया में छठ पूजा को लेकर दुकानें काफी सजी हुई है. खासकर फलों के बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इस बार यहां बांस के सूप और मिट्टी के चूल्हे विशेष रूप से बिक्री हो रहे हैं. बांस के सूप से अर्घ्य देने को लेकर कई मान्यताएं भी हैं.

पटना
सजी फल की दुकान

बांका के बाजारों में बढ़ी भीड़
बांका में छठ पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है. इससे पूरे जिले में चहल-कदमी बढ़ गयी है. पूरा जिला छठमय हो गया है. हर तरफ पारंपरिक गीत गूंज रहे हैं. पूरा बाजार छठ सामग्री से सजा हुआ है. लोग यहां छठ सामग्री की खूब खरीदारी कर रहे हैं. भीड़ से बाजार में जाम की समस्या शुरू हो गई है.

पटना
छठ के लिए सजी दउरा की दुकान

छठमय हुआ सीतामढ़ी
सीतामढ़ी में भी छठ की तैयारी जोरों पर है. यहां छठ की धूम है. जिला मुख्यालय स्थित गुदरी बाजार के अलावा सभी चौक चौराहों पर छठ सामग्री की दुकान सजी हुई है. बाजार में सूप, दउरा, डगरा और फल खूब दिख रहे हैं. छठ सामग्री की खरीदारी करने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पूरा शहर ही छठमय हो गया है.

Intro:बांका। लोक आस्था का महापर्व छठ गुरुवार को शुरू हो गया। छठ पर्व के दूसरे दिन यानि खरना को लेकर बांका में चारों तरफ चहल-पहल देखने को मिल रहा है। हर गली, मोहल्ला, सड़क पर छठ के पारंपरिक गीत गूंजने लगे है। जिससे माहौल छठमय हो गया है। पर्व को लेकर बाजार भी काफी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ की वजह से जाम की स्थिति बनी हुई है। बाजार में फलों के दाम सातवें आसमान पर है।Body:महंगाई पर आस्था भारी
छठ पर्व को लेकर लोग बांस से निर्मित सूप और डलिया की खरीदारी कर रहे हैं। सूप जहां 300 रुपए जोड़ी बिक रहा है तो डलिया 500 पार पहुंच गया है। जबकि टोकरी 300 से 350 रुपये प्रति पीस तो पीतल के सूप 600 से लेकर 1000 रुपये तक का बाजार में उपलब्ध है। पिछले साल की तुलना में सामानों की कीमत में उछाल देखी जा रही है। श्रद्धालुओं ने बताया कि महंगाई पर आस्था भारी है। कीमत बढ़ी है लेकिन खरीदना भी तो जरूरी है।
सड़क किनारे भी सजी है दुकान
बांका के बाजारों और चौक-चौराहों के साथ-साथ सड़क किनारे भी दुकानें सजाई गई हैं। बांका बाजार में फलों के दाम सातवें आसमान पर है।फिर भी श्रद्धालु जमकर खरीदारी कर रहे है।
नारियल 80 से 100 रुपये, डाभ 60 से 70, पानी फल सिंघाड़ा 60 रुपये किलो, संतरा 70 रुपये, नींबू 5 रुपये पीस, सुथनी 80 रुपये, गन्ना 20 रुपये प्रति पीस मिल रहे हैं। सेव 120 से 200 रुपए किलो, मूली 40 रुपए किलो बिक रहा है। दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल महंगाई बढ़ी है जिससे लोग अपनी जरूरत के हिसाब से ही खरीदारी कर रहे हैं।
Conclusion:बाजार में जाम की स्थिति भयावह
बांका के शिवजी चौक स्थित मुख्य मार्केट में जाम की भयावह स्थिति पिछले तीन दिनों से उत्पन्न हो रही है। जिस वजह से खरीदारी करने पहुंच रहे लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए तैनात पुलिस जवान भी भीड़ के आगे बेवस नजर आए। वाहनों के दबाव से भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.