ETV Bharat / state

Chhath Puja 2023: दिल्ली से पटना तक फ्लाइट का किराया जानकर हो जाएंगे हैरान, छठ में बिहार आना है तो चुकाने पड़ेंगे इतने रुपए

बिहार में छठ पूजा की तैयारी तेज हो गई है. लोग देश विदेश से पहुंचने लगे हैं. फ्लाइट से बिहार आने वाले लोगों की खूब जेब ढिली हो रही है. आम दिनों के मुकाबले दिल्ली से पटना आने के लिए 9 गुना ज्यादा फ्लाइट का किराया चुकाना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 2:52 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 2:57 PM IST

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट
छठ पूजा को लेकर पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़

पटनाः बिहार में दिवाली संपन्न होते ही छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट पर देश विदेश से आने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. दिल्ली, मुंबई, कोलकता, चेन्नई सहित विदेशों से भी लोग बिहार पहुंच रहे हैं. इसको लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

41 जोड़े विमान उड़ाए जा रहेः पटना एयरपोर्ट से विभिन्न राज्यों के लिए 41 जोड़े विमान उड़ाए जा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा दिल्ली से फ्लाइट लैंड कर रही है. फ्लाइट के किराए के बारे में बात करें तो दिल्ली से पटना (Delhi to Patna flight fare) के लिए 13 नवंबर से 18 नवंबर तक 9 गुना ज्यादा है. अमूमन पटना से दिल्ली का किराया 5000 हजार तक होता है, लेकिन छठ पूजा को लेकर यात्रियों को 35000 से ज्यादा रुपए चुकाने पड़ रहे हैं.

आम लोगों की पहुंच से दूरः मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, रांची, चंडीगढ़ से आनेवाले विमानों का किराया भी 3 से 4 गुना तक बढ़ गया है. ऐसे में छठ के मौके पर बिहार आने वाले लोगों की जेब ढिली हो रही है. सोमवार को अन्य राज्य से पहुंचे यात्रियों ने बताया कि पहले के मुकाबले किराया काफी ज्यादा हो गया है. आमलोग फ्लाइट से आने के बारे में तो सोच भी नहीं सकते हैं.

एक लाख तक फ्लाइट का किराया : दिल्ली-पटना इकोनॉमी क्लास में इंडोगो का किराया 14 हजार से 20 हजार, स्पाइसजेट 17-27 हजार, एयर इंडिया 20-22 हजार, विस्तारा में 15 हजार खर्च करने पड़ रहे हैं. बिजनेस क्लास की बात करें तो उसमें 60 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं. बेंगलुरु-पटना इकोनॉमी क्लास का किराया 25000 और बिजनेस क्लास में 75 हजार रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. कोलकाता से इकोनोमिक क्लास में 10 हजार तो बिजनेस क्लास में 45-75 हजार रुपए किराया है. मुंबई से इकोनॉमी क्लास में 25 हजार रुपए किराया है. चेन्नई से तो किसी किसी फ्लाइट में 1 लाख रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं.

एयरपोर्ट पर बढ़ी सुविधाः छठ पूजा को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सुविधा भी बढ़ा दी गई है. ओला, उबर जैसे कई कंपनी कैब सेवा दे रही है. पटना से बाहर जानेवाले यात्रियों को फिलहाल राहत दिख रहा है. पटना एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ में यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं इसको लेकर CISF और जिला प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है. पटना एयरपोर्ट के अलावा रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड में यात्रियों की खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ेंः

Watch Video: बिहार के विरेंद्र सिंह छठ पर नहीं आ सके घर, सूरत रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में गई जान

Chhath Puja 2023: खादी मॉल में मिट्टी चूल्हा और गोईठा देखकर खुश हुईं मैथिली ठाकुर, छठ पूजा की खरीदारी के लिए पहुंची पटना

Chhath Pooja Song 2023 : छठ गीत 'पियवा के सिमवा पर' हुआ रिलीज, माही का मनमोहक अंदाज देखकर हो जाएंगे इमोशनल

छठ पूजा को लेकर पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़

पटनाः बिहार में दिवाली संपन्न होते ही छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट पर देश विदेश से आने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. दिल्ली, मुंबई, कोलकता, चेन्नई सहित विदेशों से भी लोग बिहार पहुंच रहे हैं. इसको लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

41 जोड़े विमान उड़ाए जा रहेः पटना एयरपोर्ट से विभिन्न राज्यों के लिए 41 जोड़े विमान उड़ाए जा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा दिल्ली से फ्लाइट लैंड कर रही है. फ्लाइट के किराए के बारे में बात करें तो दिल्ली से पटना (Delhi to Patna flight fare) के लिए 13 नवंबर से 18 नवंबर तक 9 गुना ज्यादा है. अमूमन पटना से दिल्ली का किराया 5000 हजार तक होता है, लेकिन छठ पूजा को लेकर यात्रियों को 35000 से ज्यादा रुपए चुकाने पड़ रहे हैं.

आम लोगों की पहुंच से दूरः मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, रांची, चंडीगढ़ से आनेवाले विमानों का किराया भी 3 से 4 गुना तक बढ़ गया है. ऐसे में छठ के मौके पर बिहार आने वाले लोगों की जेब ढिली हो रही है. सोमवार को अन्य राज्य से पहुंचे यात्रियों ने बताया कि पहले के मुकाबले किराया काफी ज्यादा हो गया है. आमलोग फ्लाइट से आने के बारे में तो सोच भी नहीं सकते हैं.

एक लाख तक फ्लाइट का किराया : दिल्ली-पटना इकोनॉमी क्लास में इंडोगो का किराया 14 हजार से 20 हजार, स्पाइसजेट 17-27 हजार, एयर इंडिया 20-22 हजार, विस्तारा में 15 हजार खर्च करने पड़ रहे हैं. बिजनेस क्लास की बात करें तो उसमें 60 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं. बेंगलुरु-पटना इकोनॉमी क्लास का किराया 25000 और बिजनेस क्लास में 75 हजार रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. कोलकाता से इकोनोमिक क्लास में 10 हजार तो बिजनेस क्लास में 45-75 हजार रुपए किराया है. मुंबई से इकोनॉमी क्लास में 25 हजार रुपए किराया है. चेन्नई से तो किसी किसी फ्लाइट में 1 लाख रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं.

एयरपोर्ट पर बढ़ी सुविधाः छठ पूजा को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सुविधा भी बढ़ा दी गई है. ओला, उबर जैसे कई कंपनी कैब सेवा दे रही है. पटना से बाहर जानेवाले यात्रियों को फिलहाल राहत दिख रहा है. पटना एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ में यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं इसको लेकर CISF और जिला प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है. पटना एयरपोर्ट के अलावा रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड में यात्रियों की खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ेंः

Watch Video: बिहार के विरेंद्र सिंह छठ पर नहीं आ सके घर, सूरत रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में गई जान

Chhath Puja 2023: खादी मॉल में मिट्टी चूल्हा और गोईठा देखकर खुश हुईं मैथिली ठाकुर, छठ पूजा की खरीदारी के लिए पहुंची पटना

Chhath Pooja Song 2023 : छठ गीत 'पियवा के सिमवा पर' हुआ रिलीज, माही का मनमोहक अंदाज देखकर हो जाएंगे इमोशनल

Last Updated : Nov 13, 2023, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.